Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Punjab Election 2022: राहुल गांधी ने किया खुलासा, आखिर कैप्टन अमरिंदर सिंह को क्यों मुख्यमंत्री पद से हटाया गया?

Punjab Election 2022: राहुल गांधी ने किया खुलासा, आखिर कैप्टन अमरिंदर सिंह को क्यों मुख्यमंत्री पद से हटाया गया?

By शिव मौर्या 
Updated Date

Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा बढ़ता जा रहा है। 20 फरवरी को पंजाब में वोटिंग होगी। इससे पहले वहां पर ताबड़तोड़ रैलियां हो रहीं हैं। गुरुवार को राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि आखिर कांग्रेस ने कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt Amarinder Singh) को मुख्यमंत्री पद से क्यों हटाया?

पढ़ें :- अखिलेश यादव ने वीडियो शेयर कर लिखा, चुनाव आयोग वोटिंग कम करवाने की इस साज़िश को करे नाकाम

उन्होंने कहा कि कैप्टन पंजाब के लोगों को बिजली मुफ्त नहीं देना चाहते थे। बता दें कि, चुनाव से कुछ महीने पहले ही कांग्रेस ने कैप्टन अमंरिदर सिंह को मुख्यमंत्री पद से हटा दिया था। इसके बाद कांग्रेस ने वहां पर चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बनाया था। वहीं, अब कैप्टन कांग्रेस से अलग होकर अपनी पार्टी बना लिए हैं और चुनावी मैदान में हैं।

बता दें कि,पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा, मैं आपको बताऊंगा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt Amarinder Singh) को पंजाब के सीएम पद से क्यों हटाया गया। उन्होंने कहा कि वो गरीबों को फ्री बिजली देने के लिए तैयार नहीं हो रहे थे। कैप्टन कहते थे कि बिजली आपूर्ति करने वाली कंपनियों के साथ उनके कॉन्ट्रैक्ट हैं। अमरिंदर जी ने मुझे कहा कि हम बिजली माफ नहीं कर सकते क्योंकि हमारा बिजली कंपनियों के साथ कॉन्ट्रैक्ट है।

 

 

पढ़ें :- क्वीन एलिजाबेथ के बाद PM मोदी को नाइजीरिया में मिला सबसे बड़ा सम्मान; 'द ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ नाइजर' से गया नवाजा

 

Advertisement