Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत तेज होती जा रही है। शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) के चीफ सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) ने शनिवार को बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में उनकी सरकार बनी तो दो डिप्टी सीएम बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि उनके सहयोगी दल बसपा से एक डिप्टी सीएम बनाया जाएगा।
पढ़ें :- Delhi Air Pollution : वायु प्रदूषण को लेकर शशि थरूर का फूटा गुस्सा, क्या नई दिल्ली को देश की राजधानी होना चाहिए?
इससे पहले उन्होंने ऐलान किया था कि एक हिंदू को डिप्टी सीएम बनाया जाएगा। बता दें कि, शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) पहली बार भाजपा (BJP) के बिना चुनावी मैदान में उतरेगी। दरअसल, तीनों कृषि कानून के लाए जाने के बाद शिरोमणि अकाली (Shiromani Akali Dal) दल ने भाजपा (BJP) ने अपना गठबंधन तोड़ लिया था। इसके बाद उन्होंने बहुजन समाज पार्टी (BSP) से गठबंधन कर चुनावी मैदान में उतरने की रणनीति बनाई।
गठबंधन के तहत सूबे की 117 विधानसभा सीटों पर शिअद 97 और बसपा 20 सीटों पर अपने अपने प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतार रही है। बताया जा रहा है कि बसपा (BSP) से गठबंधन करके सुखबीर सिंह बादल ने अनुसूचित वर्ग के वोट को साधने की कोशिश की है। इस चुनाव में शिअद दो उप-मुख्यमंत्री के फॉर्मूले को लेकर चुनाव लड़ रही है। एक हिंदू और दूसरा एससी चेहरा उप-मुख्यमंत्री बनाया जाएगा। अब सुखबीर बादल ने तय कर दिया है कि एक उप-मुख्यमंत्री बसपा (BSP) के कोटे से बनाया जाएगा।