Punjab News: पंजाब के अमृतसर (Amritsar) में शनिवार को बेअदबी का मामला सामने आया था। इस मामले ने तूल पकड़ा था कि कपूरथला में भी बेअदबी का मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो रविवार सुबह कपूरथला के गांव निजामपुर पुलिस चौकी के सामने स्थित गुरुद्वारा साहिब में लगे निशान साहिब की रविवार तड़के चार बजे बेदअबी की कोशिश की गई।
पढ़ें :- IMD Winter Forecast : यूपी-बिहार समेत इन राज्यों में बस आ ही गई ठंड, हो जाएं तैयार
इस घटना के बाद हड़कंप मचा हुआ है। वहीं, गुरुद्वारा साहिब में नितनेम करने पहुंची संगत ने एक व्यक्ति को बेदअबी करते हुए देखा तथा उसे पकड़ कर उसकी पिटाई शुरू कर दी। वहीं, इस सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है। साथ ही उसे एक कमरे में बंद कर दिया है।
वहीं गुस्साए सिख संगठनों ने रोड जाम कर दिया है और पुलिस व सिख जत्थेबंदियों के बीच तनाव बना हुआ है। इसको देखते हुए वहां पर बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। बता दें कि, इससे पहले अमृतसर में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी करने पर शनिवार को श्री हरमंदिर साहिब में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। देर रात तक युवक की पहचान नहीं हो पाई।