Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Live : ‘Purvanchal Expressway’ पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर दिखी वायुसेना की ताकत, मिराज-सुखोई-जगुआर ने किया टच डाउन

Live : ‘Purvanchal Expressway’ पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर दिखी वायुसेना की ताकत, मिराज-सुखोई-जगुआर ने किया टच डाउन

By संतोष सिंह 
Updated Date

Live : ‘Purvanchal Expressway’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की सौगात दे दी है। सुल्तानपुर जिले के करवल खीरी में पीएम मोदी 341 किलोमीटर लंबे इस पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन कर दिया है। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर एयर शो समाप्त हो गया है।  पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन के बाद अब सुल्तानपुर में बनी हवाई पट्टी पर एयर शो हो रहा है। इस एयर शो में राफेल, सुखोई और मिराज जैसे लड़ाकू विमान टच एंड गो ऑपरेशन कर रहे हैं। यानी, विमान उड़ते हुए आते हैं और जमीन छूते ही दोबारा उड़ जाते हैं। ये हवाई पट्टी 3.2 किमी लंबी है। इसे जंग जैसे हालात की तैयारी के तौर पर बनाया गया है।

पढ़ें :- नौतनवा में छापेमारी में तस्करी के लिए रखा लाखों का कपड़ा और कास्मेटिक पकड़ा गया

इस एयर शो में राफेल, सुखोई और मिराज जैसे लड़ाकू विमानों ने टच एंड गो ऑपरेशन के तहत करतब दिखाया। इस एयर शो को देखने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वापस दिल्ली लौट रहे हैं।

पढ़ें :- जो भी गड़बड़ी करेगा, उसके खिलाफ क़ानून सख़्ती से कार्रवाई करेगा...संभल हिंसा पर बोले केशव मौर्य
Advertisement