Live : ‘Purvanchal Expressway’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की सौगात दे दी है। सुल्तानपुर जिले के करवल खीरी में पीएम मोदी 341 किलोमीटर लंबे इस पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन कर दिया है। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर एयर शो समाप्त हो गया है। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन के बाद अब सुल्तानपुर में बनी हवाई पट्टी पर एयर शो हो रहा है। इस एयर शो में राफेल, सुखोई और मिराज जैसे लड़ाकू विमान टच एंड गो ऑपरेशन कर रहे हैं। यानी, विमान उड़ते हुए आते हैं और जमीन छूते ही दोबारा उड़ जाते हैं। ये हवाई पट्टी 3.2 किमी लंबी है। इसे जंग जैसे हालात की तैयारी के तौर पर बनाया गया है।
पढ़ें :- इश्क में फंसे प्रदेश के सबसे ताकतवर नौकरशाह, पर्दाफाश न्यूज जल्द करेगा कई अहम खुलासे
इस एयर शो में राफेल, सुखोई और मिराज जैसे लड़ाकू विमानों ने टच एंड गो ऑपरेशन के तहत करतब दिखाया। इस एयर शो को देखने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वापस दिल्ली लौट रहे हैं।
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर भारतीय वायुसेना के विमानों का एयर शो देखते प्रधानमंत्री श्री @narendramodi #एक्सप्रेस_प्रदेश https://t.co/TKplkY74nS
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) November 16, 2021