Live : ‘Purvanchal Expressway’ पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन समारोह में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महज तीन साल में ही इसका काम पूरा हो गया है। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड को भी नए एक्सप्रेस वे के साथ जोड़ने की तैयारी चल रही है। इसी तरह पश्चिमी यूपी को पूर्वी यूपी से जोड़ने के लिए गंगा एक्सप्रेस-वे का काम कुछ ही दिन में तैयार होने जा रहा है। उन्होंने बताया कि अगले महीने तक कानपुर की मेट्रो की व्यवस्था भी खुल जाएगी। उन्होंने बताया कि 2017 तक लखनऊ और वाराणसी एयरपोर्ट ही जुड़े थे, आज प्रदेश के अंदर 9 एयरपोर्ट पूरी तरह फंक्शनल हैं। 11 नए एयरपोर्ट पर काम चल रहा है। ये नए भारत के नए यूपी की तस्वीर है।
पढ़ें :- सोनौली:ड्यूटी पर पहली बार जा रही बीएसएफ जवान संध्या का हुआ सम्मान
'आपका अपना एक्सप्रेस-वे'
प्रदेश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ बनने जा रहे 'पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे' का आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के कर-कमलों से उद्घाटन… #एक्सप्रेस_प्रदेश https://t.co/9l769BVuEG
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 16, 2021
पढ़ें :- अगर बटेंगे तो एक सिलेंडर 1200 में और एक रहेंगे तो 400 रुपये में मिलेगा...सपा कार्यालय के बाहर लगा पोस्टर
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंच पर कहा कि पिछले 19 महीने से पूरी दुनिया कोविड महामारी का सामना कर रही है। इसके बावजूद प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व का ही परिणाम है कि आज पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन संपन्न होने जा रहा है। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे सिर्फ आवागमन का माध्यम नहीं बल्कि पूर्वी यूपी जो आजादी के बाद से भौतिक विकास के मापदंडों को पूरा करने में विफल रहा था। उस पूर्वी यूपी को विकास की नई जीवन रेखा के रूप में स्थापित किए जाने वाले प्रयास का हिस्सा होगा।