Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. Pushpa Release: हिंदी में इस कारण से रिलीज नहीं होगी Allu Arjun की फिल्म, फैंस को हुये निराश

Pushpa Release: हिंदी में इस कारण से रिलीज नहीं होगी Allu Arjun की फिल्म, फैंस को हुये निराश

By अनूप कुमार 
Updated Date

Pushpa Release: इन दिनों फिल्म पुष्पा की चर्चा जोरो पर है। लंबे वक्त से चल रही चर्चा के बाद एक एक और ऐसा फैसला जो हिंदी भाषी दर्शकों को निराश करेगा। फिल्म को लेकर देशभर में फैले अल्लू और रश्मिका के फैंस खासे एक्साइटेड थे लेकिन अब आ रही खबरों से हिंदी भाषी राज्यों में फैले अल्लू और रश्मिका के फैंस खासे हताश हो सकते हैं।

पढ़ें :- अनारकली लुक में तमन्ना भाटिया ने उड़ाए सबके होश, तस्वीरों ने मचाया इंटरनेट पर तबाही

मायानगरी से जो खबरें आ रही हैं कि पुष्पा मेकर्स ने फिल्म के हिंदी संस्करण को रिलीज करने का फैसला फिलहाल के लिए टाल दिया है। पहले फिल्म हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होनी थी लेकिन अब ये हिंदी में रिलीज नहीं होगी।

 

दरअसल पुष्पा मेकर्स यानी कि मैत्री मूवीज, फिल्म के डायरेक्टर सुकुमार और फिल्म के डबिंग स्टूडियो के बीच डील नहीं हो पा रही है। मेकर्स ये डील करने की हरसंभव कोशिश कर रहे हैं लेकिन हालात देखकर नहीं लगता कि ये मामला जल्दी सुलझेगा।

पढ़ें :- Rasha Thadani pic: रवीना टंडन की लाडली बेटी राशा थडानी चली मम्मी की राह, शेयर की हॉट तस्वीरें

हीं अगर बात पुष्पा की करें तो फिल्म लाल चंदन की स्मगलिंग पर आधारित है। फिल्म में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल जैसे स्टार्स हैं। फिल्म का डायरेक्शन सुकुमार ने किया है। फिल्म इसी साल 17 दिसंबर के दिन रिलीज होगी।

Advertisement