पणजी: गोवा में सरकारी नौकरी (Government Job) की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार मौका सामने आया है। गोवा सरकार के PWD विभाग ने ग्रुप सी के पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस नोटिफिकेशन के अनुसार, 368 पदों पर भर्तियां (Recruitment for 368 Posts) की जाएंगी। इस वैकेंसी (PWD Recruitment 2021) के माध्यम से टेक्निकल असिस्टेंट (technical assistant) और जूनियर इंजीनियर (Junior Engineer) पदों पर भर्तियां की जाएंगी।
पढ़ें :- CBI Recruitment: CBI ने 253 पदों पर निकाली भर्ती, ये डिग्री वाले आज ही करें अप्लाई
आपको बता दें, गोवा पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट (Goa Public Works Department) यानि PWD विभाग द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक, आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार गोवा PWD विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट, pwd.goa.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने के लिए ऑनलाइन मोड में फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 27 सितंबर 2021 निर्धारित की गई है। ऐसे में आवेदन (PWD Recruitment 2021) की आखिरी तारीख नजदीक है। जल्द से जल्द आवेदन कर लें।
इन पदों पर होगी भर्तियां
- टेक्निकल असिस्टेंट (सिविल) – 85 पद
- टेक्निकल असिस्टेंट (मेकेनिकल/इलेक्ट्रिकल) – 14 पद
- टेक्निकल असिस्टेंट (माइनिंग) – 1 पद
- टेक्निकल असिस्टेंट (कंप्यूटर/इलेक्ट्रॉनिक्स/इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी) – 31 पद
- जूनियर इंजीनियर (सिविल) – 162 पद
- जूनियर इंजीनियर (मेकेनिकल/इलेक्ट्रिकल) – 51 पद
- जूनियर इंजीनियर (कंप्यूटर/इलेक्ट्रॉनिक्स/इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी) – 24 पद
योग्यताएं
गोवा पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट यानि PWD विभाग की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, टेक्निकल असिस्टेंट पदों के लिए उम्मीदवारों के पास सम्बन्धित ट्रेड में इंजीनियरिंग डिग्री होनी चाहिए और जूनियर इंजीनियर पदों के लिए सम्बन्धित ट्रेड में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए। इस वैकेंसी में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/कौशल परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं। नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें।
आयु सीमा
उम्मीदवारों की आयु आवेदन की आखिरी तारीख को 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। राज्य के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी गयी है, अधिक जानकारी के लिए भर्ती विज्ञापन लिंक पर जाएं।
वेतनमान
- जूनियर इंजीनियर के पदों के लिए लेवल 5 के तहत 29,200 – 92,300 रुपए
- तकनीकी सहायक के पदों के लिए लेवल 6 के तहत 35,400 – 1,12,400 रुपए
Goa Police में नौकरी पाने का मौका
गोवा पुलिस ने पुलिस कांस्टेबल ड्राइवर (ग्रेड III) के पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट citizen.goapolice.gov.in के जरिए निर्धारित अंतिम तिथि तक आवेदन कर सकते हैं. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 55 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी. अभ्यर्थी आधिकारिक नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़कर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.