नई दिल्ली। अगले महीने में आईपीएल(IPL 2022) के अगले सत्र के लिए खिलाड़ियों की निलामी होनी है। ऐसे में किस खिलाड़ी पर कितनी बोली लगेगी कौन खिलाड़ी महंगा बिकेगा किसे खरीदार मिलेंगे ही नहीं इन सवालों पर कोई ना कोई क्रिकेट विशेषज्ञ अपनी राय रख रहा है। अंडर 19 क्रिकेट विश्वकप खेला जा रहा है। इस विश्वकप में भी कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्हें भी उम्मीद है कि उनको भी खरीदार मिलेंगे।
पढ़ें :- ओलंपिक पदक विजेता विजेंदर सिंह पर टूटा दुखों का पहाड़, सोशल मीडिया पर पिता के निधन की दी जानकारी
ऐसे में क्या किसी अंडर 19(Under 19) के क्रिकेटर को खरीदार मिलेंगे और यदि मिलेंगे भी तो वो कौन खिलाड़ी होगा जिस पर पैसे बरसेंगे उन पर प्रकाश डाला है भारत के स्पिनर आर अश्विन ने। भारत के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन से काफी प्रभावित दिखे हैं। उन्होंने भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर राजवर्धन हंगरगेकर की जमकर तारीफ की है।
The U19 World Cup is going in full swing & India's U19 boys have been doing a great job. With the IPL Auctions just a couple of weeks back, what better time for the boys to showcase their talents? @ashwinravi99 comes up with a special episode about India U19 players. pic.twitter.com/QUUgNSWYXn
— Crikipidea (@crikipidea) January 29, 2022
पढ़ें :- Team India Playing XI: रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे सिडनी टेस्ट, हर्षित राणा की टीम में होगी वापसी; जानें- टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI
अनुभवी भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन(R Ashwin) ने शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2022 सत्र के लिए मेगा नीलामी में भारत के राजवर्धन हंगरगेकर को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की। उन्होंने आईपीएल नीलामी में दक्षिण अफ्रीका के डेवाल्ड ब्रेविस को लेकर भी अपनी राय रखी है, जिसे बेबी एबी के नाम से भी जाना जाता है। खेले जा रहे सभी टीमों में युवा खिलाड़ी हैं जो काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।