Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Radhika Apte बनी दुल्हन, मराठी अवतार में लूटा फैंस का दिल …देखें तस्वीरें

Radhika Apte बनी दुल्हन, मराठी अवतार में लूटा फैंस का दिल …देखें तस्वीरें

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Made in Heaven’:  ‘मेड इन हेवन’ वेब सीरीज के पहले सीजन ने साल 2019 में खूब धूम मचाई थी। अब इस सीरीज के दूसरे सीजन का दर्शका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दूसरे सीजन में कई खास चेहरे नजर आएंगे। इस कड़ी में हाल ही प्राइम वीडियो की ओर से शो की कास्ट के ब्राइडल फोटोज शेयर किए गए हैं, जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।

पढ़ें :- Cute girl video: छोटे भाई की एक झलक देखते ही खुशी से झूम उठी नन्नी बच्ची, वीडियो देख लोगो बोले सो क्यूट

राधिका आप्टे से मृणाल ठाकुर तक का लुक सभी को इम्प्रेस कर रहा है। ‘मेड इन हेवन 2’ सीरीज प्राइम वीडियो पर 10 अगस्त को रिलीज होगी। सीरीज को लेकर दर्शकों के बीच क्रेज बना हुआ है। इस कड़ी में मेकर्स ने स्टार कास्ट के कुछ खास फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं।


ब्राइडल लुक में नजर आ रहीं एक्ट्रेसेस का नया रूप सोशल मीडिया यूजर्स को लुभा रहा है। ‘मेड इन हेवन 2’ की ओर से जारी फोटोज में सबसे ज्यादा ध्यान कोई खींच रहा है तो वह है 37 साल की डस्की ब्यूटी राधिका आप्टे।

पढ़ें :- Malti Mary's 3rd Birthday: मालती मैरी केतीसरे बर्थडे पर प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा ने किया स्पेशल पोस्ट

राधिका फोटो में मराठी दुल्हन की तरह नजर आ रही हैं और उनकी स्माइल सभी का दिल जीत रही है। साउथ हिट फिल्म ‘सीता रामम’ से सभी का दिल जीतने वाली मृणाल ठाकुर का ब्राइडल लुक भी लोगों को इम्प्रसे कर रहा है। रेड पारम्परिक लाल जोड़े में नजर आ रही मृणाल के हाथों में रची मेहंदी भी सभी का ध्यान खींच रही है।

Advertisement