लखनऊ। यूपी की सबसे हॉट रायबरेली लोकसभा सीट (Rae Bareli Lok Sabha Election) पर कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी (Congress candidate Rahul Gandhi) चुनाव आयोग (Election Commission) की ओर से जारी आंकड़ों में अब तक 2,35,360 वोट मिले है। उन्हें अब तक 64.81 फीसदी वोट मिल चुके हैं। इसके के बाद बीजेपी प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह (BJP candidate Dinesh Pratap Singh) ने सोशल मीडिया पोस्ट डालकर अपनी हार स्वीकार कर ली है। दिनेश प्रताप सिंह ने लिखा कि कर्तव्य पथ जो मिला……मैंने रायबरेली की देवतुल्य जनता की विनम्रता के साथ खूब परिश्रम करके सेवा की फिर भी मुझसे अपनी सेवाओं के दौरान मन वचन कर्म से कोई त्रुटि रह गई हो या किसी को पीड़ा पहुंची हो तो हम रायबरेली वासियों से क्षमा प्रार्थी है।
पढ़ें :- ECI New Rule : मल्लिकार्जुन खरगे का हमला, बोले-चुनाव आयोग की ईमानदारी खत्म करने की मोदी सरकार की बड़ी साजिश
उन्होंने लिखा कि अपने उन तमाम शुभ चिंतकों पार्टी जनों का हृदय से धन्यवाद देता हूं जिन्होंने अथक परिश्रम किया चुनाव खूब अच्छा लडा लेकिन निर्णय हमारे आपके हाथ में नही था। जनता भगवान का स्वरूप होती है उसका जो भी आदेश होगा सदैव सिर माथे पर रहेगा। रायबरेली वासियों फिर भी भरोसा रखो यह रायबरेली का आपके परिवार का भाई सदैव तुम्हारे हर सुख दुख में साथ ही रहेगा।
बता दें कि रायबरेली लोकसभा सीट पर पांचवें चरण में 20 मई को वोटिंग हुई थी। यहां 58.04 फीसदी वोट पड़े थे। इस सीट पर मुख्य मुकाबला कांग्रेस के राहुल गांधी और बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंह के बीच रहा। इस सीट पर बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने ठाकुर प्रसाद यादव को टिकट दिया। राहुल गांधी ने इस बार अपनी अमेठी सीट छोड़कर रायबरेली से चुनाव लड़ने गए। वह यहां से पहली बार चुनाव मैदान में उतरे थे।