Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Rae Bareli : एक रस्सी के सहारे मां समेत दो बेटियों के शव लटके मिले,फांसी लगाई या हत्या ?

Rae Bareli : एक रस्सी के सहारे मां समेत दो बेटियों के शव लटके मिले,फांसी लगाई या हत्या ?

By संतोष सिंह 
Updated Date

रायबरेली। यूपी के रायबरेली जिले में मंगलवार को एक ही रस्सी के सहारे मां समेत दो बेटियों का शव लटका मिला है। इसके बाद सवाल उठना लाजिमी है कि महिला ने बेटियों के साथ खुद लगाई फांसी या हत्या कर उन्हें लटकाया गया है? ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ कर रही घटनास्थल की जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार घर का दरवाजा बंद लेकिन कुंडी नहीं लगी हुई और अंदर फंदे पर लटके तीन शव मिले है।

पढ़ें :- हिरनी के जैसे घूम रही हैं आतिशी...चुनाव में फिर बिगड़े भाजपा प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी के बोल

पुलिस ने बताया कि महिला बिटाना व 7 वर्षीय जानवी और 5 वर्षीय सौम्या का फंदे पर शव लटका मिला है । पुलिस घटनास्थल के आस-पड़ोस में रहने वालों से कर रही है। सर्किल ऑफीसर डलमऊ अशोक सिंह ने बताया कि वारदात के बारे में पूछताछ की जा रही है। सीओ अशोक सिंह ने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं है। मृतिका का मोबाइल कब्जे में लेकर कॉल डिटेल खंगाली जा रही है। सीओ ने बताया कि आस-पड़ोस से पूछताछ के बाद जांच में सामने आ रहा है परिवार घटना में कुछ छिपा रहा है ।

पुलिस ने बताया कि मृतिका का पति सुखदेव लुधियाना में मजदूरी करता है। सुखदेव दो भाई हैं। जबकि ससुर रामलखन गांव में ही ईंट-भट्ठे पर मजदूरी करता है। पुलिस ने बताया किघटनास्थल पर फोरेंसिक टीम, फिंगर प्रिंट व डॉग स्क्वायड को बुलाकर साक्ष्य इकट्ठा किये जा रहे हैं। यह घटना डलमऊ थाना क्षेत्र के बिजला मऊ गांव की है।

Advertisement