Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. पतंजलि के प्रीमियम प्रोडक्ट लॉन्च करने के बाद रामदेव, बोले-विदेशी कंपनियों को शीर्षासन कराया, अब यूनिलीवर को भी पछाड़ेंगे

पतंजलि के प्रीमियम प्रोडक्ट लॉन्च करने के बाद रामदेव, बोले-विदेशी कंपनियों को शीर्षासन कराया, अब यूनिलीवर को भी पछाड़ेंगे

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। योग गुरु बाबा रामदेव (Yoga Guru Baba Ramdev) ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस कर पतंजलि का 14 नया प्रीमियम प्रोडक्ट लॉन्च (Patanjali Launches 14 New Premium Products)किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि उनका लक्ष्य है कि कंपनी आने वाले पांच वर्षों में 50 हजार करोड़ रुपये का कारोबार करे। कंपनी ने बताया कि विश्व की प्रमुख कंपनियों के साथ गठजोड़ के साथ इन विश्व स्तरीय उत्पादों की लॉन्चिंग कंपनी को अगले स्तर पर ले जाएगी। भारत के सबसे भरोसेमंद ब्रांड पतंजलि (Brand Patanjali) और न्यूट्रेला की उच्च क्षमता की प्राप्ति को समृद्ध करेगी।

पढ़ें :- उपद्रवियों को समझाने के लिए सड़क पर उतरे एसपी, कहा-नेताओं के चक्कर में अपना भविष्य बर्बाद मत करो

इन प्रीमियम प्रोडक्ट की हुई लॉन्चिंग

पतंजलि ने जिन प्रीमियम प्रोडक्ट की लॉन्चिंग की है, उनमें न्यूट्रेला मैक्स मिलेट्स (Nutrela Max Millets) का रागी चोको सीरियल्स, रागी बिस्कुट, 7-ग्रेन बिस्कुट, डाइजेस्टिव बिस्कुट, न्यूट्रेला मैक्स नट्स सहित 14 प्रोडक्ट्स शामिल हैं। स्वामी रामदेव ने कहा कि आज भारत की तरफ पूरी दुनिया देख रही है। भारत के लोहे को पूरी दुनिया मान रही है। उन्होंने कहा कि पहले भारत को हीन नजर से देखा जाता था। लेकिन आज हम सब मिलकर भारत को विश्व गुरु बनाने की राह पर आगे बढ़ रहे हैं। आज भारत में निर्मित सामान पूरी दुनिया में बिक रहा है और हम तमाम विदेशी कंपनियों को पीछे छोड़ते जा रहे हैं।

पतंजलि भारत को आत्मनिर्भर बना रहा हैः स्वामी रामदेव

स्वामी रामदेव ने कहा कि भारत में पहले विदेशी कंपनियों का कब्जा था। एक बिस्किट से लेकर घी, तेल, आटा और चावल समेत पूरी रसोई विदेशी कंपनियों के सामान से भरी रहती थीं लेकिन पतंजलि के उत्पादों ने आज पूरी स्थिति ही बदल दी है। आज घर-घर में पतंजलि का सामान देखने को मिल रहा है। यह भारत को आत्मनिर्भर बना रहा है और पूरी दुनिया को भारतीय संस्कृति के बारे में बता रहा है।

पतंजलि एक बड़ी कंपनी बनने की ओर अग्रसर हैंः स्वामी रामदेव

वहीं योग दिवस पर प्रतिक्रिया देते हुए योग गुरु रामदेव ने कहा कि आत्मनिर्भरता के लिए योग जरूरी है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि जब हमने कहा था कि हम यूनिलीवर को पीछे छोड़ देंगे तब हमारा किसी ने विश्वास नहीं किया। हम बहुत जल्द यूनिलीवर को पीछे छोड़ेंगे। क्योंकि अभी यही कंपनी हमसे आगे है बाकी विदेशी कंपनियो से हमने शीर्षासन करा दिया है। कैपिटल मार्केट में एक सन्यासी ने पहली बार कंपनी की लिस्टिंग कराई। पतंजलि एक बड़ी कंपनी बनने की ओर अग्रसर है।

पढ़ें :- बसपा नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव , मायावती ने किया बड़ा ऐलान, बताई ये बड़ी वजह

कुल 14 प्रीमियम प्रोडक्ट की हुई लॉन्चिंग

स्वामी रामदेव के मार्गदर्शन में पतंजलि फूड्स लिमिटेड अपने प्रीमियमाइजेशन ड्राइव के अंतर्गत उपभोक्ताओं के लिए न्यूट्रास्यूटिकल्स, हेल्थ बिस्कुट, न्यूट्रेला के बाजरे से बने उत्पाद और प्रीमियम सूखे मेवों में नए उत्पादों की लॉन्चिंग की गई। हर्बल उत्पादों में अपनी विशेषज्ञता और भारतीय उपभोक्ता बाजार की गहरी समझ के आधार पर पतंजलि फूड्स ने विभिन्न उपभोक्ता क्षेत्रों के लिए कुल 14 नए उत्पाद पेश किए हैं।

 

Advertisement