लखनऊ। अभ्यार्थियों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर विपक्ष योगी सरकार को घेरने में जुट गया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी, भाजपा के पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी समेत अन्य नेताओं ने सरकार पर जोरदार हमला बोला है। शनिवार रात 69000 शिक्षक भर्ती में संशोधन करने की मांग को लेकर अभ्यार्थी आंदोलनरत थे। इस दौरान पुलिस ने उन पर बर्बर तरीके से लाठीचार्ज कर दिया।
पढ़ें :- IND vs SA 4th T20I: भारत ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला; देखें प्लेइंग इलेवन
रोज़गार माँगने वालों को #UP सरकार ने लाठियाँ दीं-
जब भाजपा वोट माँगने आए तो याद रखना! pic.twitter.com/ZZGg9thd7n— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 5, 2021
अभ्यार्थियों पर हुए लाठाचार्ज के बाद मामला गरमा गया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने इसको लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘रोज़गार मांगने वालों को UP सरकार ने लाठियां दीं, जब भाजपा वोट मांगने आए तो याद रखना। साथ ही राहुल गांधी ने लाठीचार्ज का एक वीडियो भी शेयर किया है।
पढ़ें :- 555वें प्रकाश पर्व पर श्री ननकाना साहिब जा रहे हिंदू श्रद्धालु की हत्या, लूटे साढ़े चार लाख रुपए
ये बच्चे भी मां भारती के लाल हैं, इनकी बात मानना तो दूर, कोई सुनने को तैयार नहीं है। इस पर भी इनके ऊपर ये बर्बर लाठीचार्ज।
अपने दिल पर हाथ रखकर सोचिए क्या ये आपके बच्चे होते तो इनके साथ यही व्यवहार होता??
आपके पास रिक्तियां भी हैं और योग्य अभ्यर्थी भी, तो भर्तियां क्यों नहीं?? pic.twitter.com/6F67ZDJgzW
— Varun Gandhi (@varungandhi80) December 5, 2021
पढ़ें :- अखिलेश यादव ने केशव प्रसाद मौर्य पर बोला बड़ा हमला, कहा-'सीएम योगी के लिए खोदी जा रही सुरंग...'
इसके साथ ही वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट कर सरकार को घेरा है। उन्होंने लिखाा है कि, ‘ये बच्चे भी मां भारती के लाल हैं, इनकी बात मानना तो दूर, कोई सुनने को तैयार नहीं है। इस पर भी इनके ऊपर ये बर्बर लाठीचार्ज। अपने दिल पर हाथ रखकर सोचिए क्या ये आपके बच्चे होते तो इनके साथ यही व्यवहार होता?? आपके पास रिक्तियां भी हैं और योग्य अभ्यर्थी भी, तो भर्तियां क्यों नहीं’? बता दें कि, इसके साथ ही अन्य नेताओं ने भी अभ्यार्थियों पर हुए लाठीचार्ज का जमकर विरोध किया है।