Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. राजनीति
  3. किसान आंदोलन: राहुल गांधी संग प्रियंका का मोदी सरकार पर निशाना, पूछा ये सवाल

किसान आंदोलन: राहुल गांधी संग प्रियंका का मोदी सरकार पर निशाना, पूछा ये सवाल

By Manali Rastogi 
Updated Date

किसान पिछले दो महीनों से नए कृषि कानूनों को लेकर राष्ट्रीय राजधानी में आंदोलन कर रहे हैं। इसी क्रम में दिल्ली में गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकाली थी, जिसकी वजह से बढ़ी हिंसा के बाद यहां दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। यही नहीं, दिल्ली पुलिस ने सिंघु, टीकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर कटीली तारों और कंक्रीट से दीवार बना दी है। साथ ही, जमीन में नुकीले सरिये भी गाड़ दिए गए हैं। ऐसा इसलिए किया गया है, ताकि यहां ट्रैक्टर प्रवेश ना कर सकें।

पढ़ें :- टीम इंडिया के शेर 150 रन पर ढेर, पर्थ में कंगारूओं के पेस अटैक के आगे भारतीय टीम का हुआ बंटाधार
पढ़ें :- Cristiano Ronaldo Mr Beast YouTube Video : क्रिस्टियानो रोनाल्डो और Mr Beast का इंटरनेट पर धमाल, लाइक-शेयर के टूटेंगे सारे रिकॉर्ड

इसकी कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिसके बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक ट्वीट किया है। अपने ट्वीट में तस्वीर साझा करते हुए गांधी ने लिखा, ‘भारत सरकार, आप पुल बनाईए, दिवार नहीं।’ इस ट्वीट के जरिए राहुल गांधी मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए नजर आए। राहुल के अलावा उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी एक ट्वीट किया है। एक वीडियो शेयर करते हुए प्रियंका ने ट्वीट किया, ‘प्रधानमंत्री जी, अपने किसानों से ही युद्ध?’

बता दें, दिल्ली पुलिस ने चार लेयर की बैरीकेडिंग की है। लोहे के बैरिकेड पहली लेयर में शामिल हैं, जबकि सीमेंट के जर्सी बैरियर में रोड़ी भरकर उससे दूसरी लेयर बनाई गई है। तीसरी लेयर में कंक्रीट की तीन फुट चौड़ी और चार फुट ऊंची दीवार बनाई गई है। वहीं, चौथी लेयर की बात करें तो ट्रकों में मिट्टी भरकर उन्हें खड़ा किया गया है। इसके बाद दिल्ली पुलिस के साथ जवान भी तैनात हैं।

पढ़ें :- Kashi Vishwanath-Gyanvapi Mosque Case : सुप्रीम कोर्ट ने ASI और मस्जिद प्रबंधन को जारी किया नोटिस
Advertisement