Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. अखाड़े में उतरे राहुल गांधी, पहलवानों से की चर्चा, कहा-सवाल ये है कि अखाड़े की लड़ाई छोड़ बेटियों को अपने हक और न्याय…

अखाड़े में उतरे राहुल गांधी, पहलवानों से की चर्चा, कहा-सवाल ये है कि अखाड़े की लड़ाई छोड़ बेटियों को अपने हक और न्याय…

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी बुधवार को झज्जर के छारा गांव में वीरेंद्र आर्य के अखाड़े में पहुंचकर पहलवानों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर पहलवानों से चर्चा की। राहुल गांधी ने कहा, यह किसान परिवार के निश्छल, सीधे एवं सरल लोग हैं, इन्हें तिरंगे की सेवा करने दीजिए। इन्हें पूरे मान और सम्मान के साथ भारत का सर गौरव से ऊंचा करने दीजिए।

पढ़ें :- प्रियंका गांधी ने धक्का-मुक्की मामले में राहुल का किया समर्थन; बोलीं- वे कभी किसी को धक्का नहीं दे सकते

राहुल गांधी ने पहलवानों से मुलाकात की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि, वर्षों की जीतोड़ मेहनत, धैर्य एवं अप्रतिम अनुशासन के साथ अपने खून और पसीने से मिट्टी को सींच कर एक खिलाड़ी अपने देश के लिए मेडल लाता है। आज झज्जर के छारा गांव में भाई वीरेंद्र आर्य के अखाड़े पहुंच कर ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया समेत अन्य पहलवान भाइयों के साथ चर्चा की।

साथ ही लिखा कि, सवाल सिर्फ एक है-अपने अखाड़े की लड़ाई छोड़ अगर इन खिलाड़ियों, भारत की बेटियों को अपने हक और न्याय की लड़ाई सड़कों पर लड़नी पड़े तो कौन अपने बच्चों को यह राह चुनने के लिये प्रोत्साहित करेगा? यह किसान परिवार के निश्छल, सीधे एवं सरल लोग हैं, इन्हें तिरंगे की सेवा करने दीजिए। इन्हें पूरे मान और सम्मान के साथ भारत का सर गौरव से ऊंचा करने दीजिए।

 

 

पढ़ें :- लोकतंत्र को कलंकित करने का पाप कांग्रेस और इंडी गठबंधन के लोगों ने किया...विपक्ष पर शिवराज सिंह चौहान का निशाना
Advertisement