सुल्तानपुर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीते दिनों मोची रामचेत से मुलाकात की थी। मुलाकात के दौरान राहुल गांधी ने उन्हें मदद का भरोसा दिया था। वहीं, अब उनके पास राहुल गांधी की टीम मदद के लिए पहुंची और उन्हें जूते सिलने की मशीर के साथ नगदी देकर उनका हौसला बढ़ाया। वहीं, रामचेत ने इसके बदले राहुल गांधी को दो जोड़ी जूते भेंजे हैं।
पढ़ें :- Video-कांग्रेस का बड़ा आरोप, PM मोदी की सभा के कारण राहुल के गांधी हेलिकॉप्टर को ATC ने नहीं दिया क्लीयरेंस
बता दें कि, कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी शुक्रवार को सुल्तानपुर कोर्ट में अपना बयान दर्ज कराने पहुंचे थे। बयान दर्ज कराने के बाद जब वह दिल्ली लौटने लगे तो उन्होंने अपनी गाड़ी मोची के दुकान पर रुकवा लिया। इस दौरान उन्होंने मोची से बात की और जूते व चप्पलों में टांके भी लगाए।
राहुल गांधी ने इस दौरान मोची के बेटे से भी बात की। मोची की दुकान पर राहुल गांधी को बैठा देख लोग स्तब्ध रह गए। देखते ही देखते राहुल की एक झलक पाने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग भी एकत्रित हो गए। वहीं, इस दौरान राहुल गांधी ने उन्हें मदद का भरोसा भी दिया था। अब राहुल गांधी की टीम ने उनकी मदद की है।