Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. श्रमिकों से मुलाकात कर राहुल गांधी ने सुनी उनकी समस्याएं, कहा-ये हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं

श्रमिकों से मुलाकात कर राहुल गांधी ने सुनी उनकी समस्याएं, कहा-ये हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अक्सर युवा, मजदूर और किसानों के बीच पहुंचकर उनकी समस्याएं जानने और सुनने की कोशिश करते हैं। उनकी वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर सानमे आती रहती है। अब उन्होंने दिल्ली में श्रमिकों के बीच पहुंचकर उनसे मुलाकात की है। इसके साथ ही उनकी समस्याओं को सुना।

पढ़ें :- हत्या में ChatGPT की भूमिका, परिवार ने OpenAI और माइक्रोसॉफ्ट पर किया मुकदमा, AI को लेकर छिड़ी वैश्विक बहस

कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर राहुल गांधी की मुलाकात की तस्वीर को शेयर किया है। इसमें लिखा गया कि, आज नेता विपक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली के GTB नगर में श्रमिकों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। ये मेहनती मजदूर हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। इनके जीवन को सरल और भविष्य को सुरक्षित करना हमारी जिम्मेदारी है।

 

बता दें कि, राहुल गांधी अक्सर लोगों के बीच पहुंच जाते हैं और उनकी समस्याओं को सुनते हैं। इससे पहले वो किसान, युवा, मैकेनिक समेत अन्य लोगों के बीच पहुंचकर उनकी समस्याओं को सुना और जाना।

पढ़ें :- वित्त मंत्री जी से कहूंगा कि आपकी फाइलों में गांव का मौसम गुलाबी है, मगर ये आंकड़े झूठे हैं और दावा किताबी...संसद में बोले दीपेंद्र हुड्डा

 

Advertisement