Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर राहुल गांधी का तंज, कहा-महंगाई का विकास जारी, ‘अच्छे दिन’ देश पे भारी, पीएम की बस मित्रों को जवाबदारी

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर राहुल गांधी का तंज, कहा-महंगाई का विकास जारी, ‘अच्छे दिन’ देश पे भारी, पीएम की बस मित्रों को जवाबदारी

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। पेट्रोल—डीजल के बढ़ते दामों केा लेकर आम जनता बेहद ही परेशान हैं। बढ़ते दामों के कारण लोगों पर महंगाई की मार पड़ रही है। वहीं, बढ़ते दामों को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पीएम की बस मित्रों को जवाबदारी! बता दें कि, देश के कई हिस्सों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये से अधिक हो गयी है। वहीं, डीजल भी सौ रुपये के करीब पहुंच गयी है।

पढ़ें :- BJP Star Campaigner List: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट

राहुल गांधी ने इसको लेकर ट्वीट कर लिखा है कि, ‘महंगाई का विकास जारी, ‘अच्छे दिन’ देश पे भारी, पीएम की बस मित्रों को जवाबदारी!’ इसके साथ ही राहुल गांधी ने ट्वीट में #PNG #CNGPriceHike का भी इस्तेमाल किया। बता दें कि, कोरोना ने देश की सेहत बिगाड़ रखी है तो पेट्रोल डीजल के बढ़ते दाम ने आपकी जेब की सेहत बिगाड़ दी है। पेट्रोल की कीमत सौ के पार पहुंच गई है।

पढ़ें :- मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, अब केंद्रीय कर्मचारी LTC के तहत तेजस, वंदे भारत व हमसफर ट्रेनों में कर सकेंगे सफर

गुरुवार भी पेट्रोल के दाम 35 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दिए गए। वहीं डीजल भी 9 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया. सीएनजी के दाम दिल्ली में 90 पैसे प्रति किलो बढ़ गए। गौरतलब है कि, इस साल की शुरुआत से 8 जुलाई तक पेट्रोल की कीमत 16 रुपये 85 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमत 15 रुपये 75 पैसे प्रति लीटर बढ़ चुकी है।

 

Advertisement