नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष व वायनाड से लोकसभा सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) एक बार फिर लखीमपुर हिसां मामले को लेकर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मोदी जी, फिर से माफ़ी मांगने का टाइम आ गया है, लेकिन पहले अभियुक्त के पिता को मंत्री पद से हटाओ। राहुल गांधी ने कहा कि सच सामने है।
पढ़ें :- सीएम योगी ने प्रयागराज में आकाशवाणी के एफएम, रेडियो चैनल का किया शुभारंभ, कहा-महाकुंभ केवल एक आयोजन नहीं बल्कि सनातन का गौरव
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि धर्म की राजनीति करते हो। उन्होंने कहा कि आज राजनीति का धर्म निभाओ। गांधी ने कहा कि मोदी जी यूपी में गए ही हो, तो मारे गए किसानों के परिवारों से मिलकर आओ। अपने मंत्री को बर्खास्त ना करना अन्याय है, यह अधर्म है।
धर्म की राजनीति करते हो,
आज राजनीति का धर्म निभाओ,
यूपी में गए ही हो,
तो मारे गए किसानों के परिवारों से मिलकर आओ।अपने मंत्री को बर्खास्त ना करना अन्याय है, अधर्म है!#Lakhimpur pic.twitter.com/oHo147oL2U
पढ़ें :- IND-W vs IRE-W 1st ODI: आयरलैंड ने पहले वनडे में भारत के सामने रखा 339 रन का लक्ष्य; कप्तान गैबी और पॉल लिआ ने जड़ी फिफ्टी
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 14, 2021