Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. जॉब्स
  3. Railway Recruitment: अपरेंटिस के 1104 पदों पर वैकेंसी, कैंडिडेट ऐसे करें अप्लाई

Railway Recruitment: अपरेंटिस के 1104 पदों पर वैकेंसी, कैंडिडेट ऐसे करें अप्लाई

By आराधना शर्मा 
Updated Date
Government Job

Railway Recruitment: रेलवे में नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। रेलवे भर्ती सेल, नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे, गोरखपुर ने अप्रेंटिस के 1104 पदों पर वैकेंसी निकाली है। ये नियुक्तियां फिटर, वेल्डर, कारपेंटर, पेंटर, टर्नर , इलेक्ट्रिशियन समेत कई ट्रेड्स के लिए की जाएंगी। खास बात यह है कि यह भर्तियां 10वीं पास और आईटीआई कोर्स सर्टिफिकेट के आधार पर होंगी।

पढ़ें :- Railway Recruitment: दक्षिण-पूर्वी रेलवे ने इस पद पर निकाली भर्ती, कैंडिडेट्स ऐसे करें अप्लाई

मेरिट के आधार पर कैंडिडेट्स का चयन होगा। लिखित और इंटरव्यू नहीं होगा। सभी कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन के लिए सर्वर तीन जुलाई से दो अगस्त की शाम 5 बजे तक ही खुला रहेगा।

आयु सीमा

दो अगस्त को कैंडिडेट्स की आयु 15 साल से कम और 24 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। एससी/एसटी कैंडिडेट्स के मामले में ऊपरी आयु सीमा में 5 साल की छूट दी गई है। ओबीसी कैंडिडेट्स के मामले में, ऊपरी आयु सीमा में 3 साल की छूट दी गई है। वहीं, दिव्यांग कैंडिडेट्स के लिए अधिकतम आयु में 10 साल की छूट अनुमत है।

आवश्यक योग्यता

कैंडिडेट्स को अधिसूचना जारी होने की तिथि पर न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ हाई स्कूल (10वीं) की निर्धारित योग्यता और अधिसूचित ट्रेड में आईटीआई उत्तीर्ण होना चाहिए।

आधिकारिक वेबसाइट – https://www.rrcgorakhpur.net/

पढ़ें :- MPSSB Recruitment: एमपीएसएसबी ने इस पोस्ट पर निकाली बंपर भर्ती, कैंडिडेट्स ऐसे करें अप्लाई

चयन का तरीका

अपरेंटिस अधिनियम, 1961 के तहत प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा, जो कि मैट्रिकुलेशन दोनों में कैंडिडेट्स द्वारा प्राप्त अंकों के औसत प्रतिशत को ध्यान में रखते हुए तैयार की जाएगी। चयनित उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए गोरखपुर में बुलाया जाएगा। उन्हें ऑनलाइन आवेदन की एक फोटो कॉपी, निर्धारित प्रारूप में मेडिकल प्रमाण पत्र, 4 पासपोर्ट साइज की तस्वीर लानी होगी।

प्रोसेसिंग शुल्क

कैंडिडेट्स को प्रोसेसिंग शुल्क के रूप में सिर्फ 100/- रुपए का भुगतान करना होगा। एससी/एसटी/ईडब्ल्यूएस/दिव्यांग (पीडब्ल्यूडी)/महिला कैंडिडेट्स को प्रोसेसिंग शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।

 

Advertisement