मुंबई। दिगग्ज राजनेता व बॉलीवुड अभिनेता राज बब्बर (Raj Babbar) ने गुरुवार को ट्वीट कर केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) पर बड़ा तंज कसा है। उन्होंने कहा कि सोच रहा हूं कि रुपये का डॉलर के मुक़ाबले लुढ़ककर 79 पहुंच जाना ज़्यादा बड़ी घटना है या महाराष्ट्र में नई सरकार का बनना ?
पढ़ें :- शादी की सालगिरह पर पहले दूल्हा दूल्हन की तरह तैयार हुए दंपत्ति, और फिर उठाया ऐसा कदम जिसे देख सबके उड़ गए होश
राज बब्बर (Raj Babbar) ने कहा कि सरकार गढ़ने की कला में तो बीजेपी सरकार (BJP Government) को महारत है। उन्होंने कहा कि बस अर्थव्यवस्था, महंगाई, बेरोज़गारी – ये सब नहीं संभलतीं है।