Raj Kumar Rao-Patralekha Wedding: बॉलीवुड फिल्मों के मशहूर सुपरस्टार राजकुमार राव (Raj Kumar Rao) एवं पत्रलेखा (Patralekha) आज सात फेरों के साथ एक दूसरे के हो गए हैं। दोनों ने अपने विवाह (Raj Kumar Rao-Patralekha Wedding) की फोटोज को सोशल मीडिया पर साझा किया है।
पढ़ें :- लोहड़ी मनाते हुए Geeta Basra पोज देती आई नजर, देखें वीडियो
आपको बता दें, ये शादी उनके परिवार और कुछ स्पेशल फ्रेंड्स (Special friends) के बीच चंडीगढ़ में हुई। अब उनकी शादी की फोटोज तेजी से वायरल हो रही हैं। इन फोटोज को स्वयं राजकुमार राव एवं पत्रलेखा ने अपने सोशल मीडिया पेज (Social Media Page) से साझा किया है।
वही जिसमें वह एक दूसरे के होने की खुशी व्यक्त कर रहे हैं। जहां एक तरफ राजकुमार सच के राजकुमार नजर आ रहे हैं। वही शादी के जोड़े में पत्रलेखा (Patralekha) किसी रानी से कम दिखाई नहीं दे रही हैं। 11 वर्ष की मित्रता, प्यार और रामोंस के पश्चात् आखिरकार राजकुमार (Raj Kumar Rao) और पत्रलेखा (Patralekha) ने हमेशा के लिए एक दूसरे का हाथ थाम लिया है।
पढ़ें :- Sakshi Malik Hot Pic: साक्षी मलिक ने रिवीलिंग साड़ी में फ्लॉन्ट किया कर्वी फिगर, फैंस बोले-टू मच हॉट
वही राजकुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, ‘आखिरकार 11 वर्ष की दोस्ती, प्यार, रोमांस और मस्ती के बाद।।। मैंने अपनी सबकुछ के साथ शादी कर ली है। मेरे सोलमेट, मेरी सबसे अच्छी मित्र, मेरी परिवार।
आज मेरे लिए तुम्हारे पति कहलाने से बड़ी कोई प्रसन्नता नहीं है। हमेशा और उसके बाद के लिए भी।’ राजकुमार की होने के पश्चात् पत्रलेखा ने इंस्टा पर तस्वीर साझा करते हुए लिखा ‘आज सब कुछ।।। मेरा प्रेमी, अपराध में मेरा साथी, मेरा परिवार, मेरी आत्मा।।। बीते 11 सालों से मेरा सबसे अच्छा दोस्त! आपकी पत्नी होने से बड़ी कोई भावना नहीं है! यहाँ हमारे लिए हमेशा के लिए।’