Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Exclusive: 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए राज कुंद्रा, pornography case ने लिया नया मोड

Exclusive: 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए राज कुंद्रा, pornography case ने लिया नया मोड

By आराधना शर्मा 
Updated Date

मुंबई: सॉफ्ट पोर्नोग्राफ़ी केस के मास्टरमाइंड राज कुन्द्र (Raj Kundra) को 19 जुलाई को मुंबई क्राइम ब्रांच सेल ने अश्लील फिल्मे (soft porn movies)  ब0नाने और उन्हे अपलोड करने के मामले में अरेस्ट किया था। और अदालत में पेश किया था जिसके बाद राज को पुलिस कस्टडी में रखा गया था वहीं आज राज कुंद्रा को को किला कोर्ट (fort court) ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत (judicial custody) में भेज दिया है।

पढ़ें :- प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे विराट कोहली, पत्नी अनुष्का और बच्चों साथ आये नजर

शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) को 19 जुलाई को अश्लील फिल्म (Pornography Case) बनाने और अपलोड करने के जुर्म में क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया था। इस केस में रोज नए टर्न ट्विस्ट देखने को मिल रहें हैं। राज कुंद्रा (Raj Kundra) को 23 जुलाई को मुंबई क्राइम ब्रांच अधिकारियों ने कुंद्रा के घर छापे मारी की थी। इतना ही नहीं बल्कि शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) से भी छह घंटे तक पूछताछ भी की थी।

पढ़ें :- गीता प्रेस के सहयोग से ‘आरती संग्रह’ की एक करोड़ प्रतियां कुम्भ में आए श्रद्धालुओं को निःशुल्क अर्पित करेंगे गौतम अडानी

आपको बता दें, इस केस में शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने अपने स्टेटमेंट में कहा था कि राज की कंपनी पोर्न कंटेंट (porn content) नहीं बनाती इतना ही नहीं उनके हॉटशॉट ऐप (hotshot app) पर केवल बोल्ड और इरोटिक नेचर (erotic nature) का कंटेंट होता है।

Advertisement