मुंबई: सॉफ्ट पोर्नोग्राफ़ी केस के मास्टरमाइंड राज कुन्द्र (Raj Kundra) को 19 जुलाई को मुंबई क्राइम ब्रांच सेल ने अश्लील फिल्मे (soft porn movies) ब0नाने और उन्हे अपलोड करने के मामले में अरेस्ट किया था। और अदालत में पेश किया था जिसके बाद राज को पुलिस कस्टडी में रखा गया था वहीं आज राज कुंद्रा को को किला कोर्ट (fort court) ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत (judicial custody) में भेज दिया है।
पढ़ें :- इंडिया गठबंधन ने झारखंड के लिए जारी किया घोषणापत्र, महिलाओं को 2500 रुपए समेत दी ये 7 गारंटी
कुंद्रा को लेकर किला कोर्ट पहुँची क्राइम ब्रांच की टीम…@News18India @MumbaiPolice @DGPMaharashtra pic.twitter.com/egiamf0UXr
— Diwakar Singh (@Diwakar_singh31) July 27, 2021
शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) को 19 जुलाई को अश्लील फिल्म (Pornography Case) बनाने और अपलोड करने के जुर्म में क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया था। इस केस में रोज नए टर्न ट्विस्ट देखने को मिल रहें हैं। राज कुंद्रा (Raj Kundra) को 23 जुलाई को मुंबई क्राइम ब्रांच अधिकारियों ने कुंद्रा के घर छापे मारी की थी। इतना ही नहीं बल्कि शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) से भी छह घंटे तक पूछताछ भी की थी।
पढ़ें :- छठ पूजा के लिए दिल्ली सरकार ने की है विशेष तैयारी, 10 साल बाद केजरीवाल जी के मार्गदर्शन में बनाए जा रहे 1000 छठ घाट : सीएम आतिशी
आपको बता दें, इस केस में शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने अपने स्टेटमेंट में कहा था कि राज की कंपनी पोर्न कंटेंट (porn content) नहीं बनाती इतना ही नहीं उनके हॉटशॉट ऐप (hotshot app) पर केवल बोल्ड और इरोटिक नेचर (erotic nature) का कंटेंट होता है।