Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Raj Kundra Pornography Case: कुंद्रा केस के आरोपी अरविंद मृत यश ठाकुर की Identity करता था इस्तेमाल

Raj Kundra Pornography Case: कुंद्रा केस के आरोपी अरविंद मृत यश ठाकुर की Identity करता था इस्तेमाल

By आराधना शर्मा 
Updated Date

मुंबई: अश्लील फिल्म मेकिंग मास्टरमाइंड राज कुंद्रा (Raj Kundra) की मुसीबतें अब बढ़ती ही जा रहीं हैं जहां एक तरफ क्राइम ब्रांच सेल (crime branch cell) ने राज के दफ्तर में दोबारा छापे मारी की थी जिसमें उनके दफ्तर में खुफिया इलमारी मिली थी।

पढ़ें :- Sonal Chauhan ने ग्लैमरस अवतार में फैंस के उड़ाए होश, देखें तस्वीरें

वहीं सूत्रों के हवाले से ये भी पता चला था कि राज लें दें के लिए क्रिप्टो करेंसी का इस्तेमाल करते थे वहीं आज  राज कुंद्रा की पत्नी शिल्पा शेट्टी के हस्ताक्षर किए हुए कई दस्तावेज़ और कई अश्लील फिल्म की स्क्रिप्ट पुलिस के हाथ लगी हैं।

आपको बता दें आज (सोमवार) क्राइम ब्रांच सेल (crime branch cell) के हाथ एक और अहम सबूत हाथ लगा है। जिसमें इस केस में दो अन्य आरोपी के बारे में बड़े राज खुल कर सामने आए हैं, दरअसल अरविंद श्रीवास्तव और यश ठाकुर एक ही आदमी हैं। आपको सुन कर हैरानी होगी लेकिन ये सच है। पुलिस ने जब दोनों के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया, तब यह बात सामने आई। अरविंद ने बताया कि वो दो आइडेंटिटी का इस्तेमाल कर रहा था, जैसा कि आमतौर पर बॉलीवुड स्टार करते हैं।

उन्होने पूछताछ के दौरान ये बताया था कि- वह यश ठाकुर के नाम के व्यक्ति की पहचान (identity) का इस्तेमाल कर रहे थे। उन्होने ये भी बताया कि वह व्यक्ति इंदौर का रहने वाला था और उसकी मौत हो चुकी है। खबरों की माने तो क्राइम ब्रांच सेल (crime branch cell) की जांच से बचने के लिए अरविंद ने कदम उठाया था। अरविंद ने कहा कि जिन मूवीज का जिक्र किया जा रहा है, वो पोर्न नहीं, बल्कि इरॉटिक है।

पढ़ें :- Monalisa Hot Pic: मोनालिसा ने ब्लैक आउटफिट में शेयर की बेहद हॉट पिक, भड़के ट्रोलर्स ने सुनाई खरी खोटी
Advertisement