Rajasthan CM Bhajanlal Sharma: राजस्थान सीएम की कार का पहिला मंगलवार की रात नाली में उस वक्त फंस गया जब वे गोवर्धन में दर्शन करने आ रहे थे। अचानक मुख्यमंत्री की कार का पहिया नाली में फंसने से अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में उनकी कार का पहिया निकालने की कोशिश की जाती रही। इसके बाद दूसरी गाड़ी में राजस्थान सीएम और उनकी पत्नी श्रीनाथजी मंदिर पहुंचे।
पढ़ें :- योगी के मंत्री मनोहर लाल के काफिले पर अटैक, सुरक्षाकर्मी और स्टाफ को पीटा, पिस्टल भी लूटी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसके बाद राजस्थान सीएम कार बदलकर गोवर्धन पहुंचे और दानघाटी मंदिर में दर्शन एंव पूजा की। राजस्थान सीएम का गोवर्धन पहुंचने का कार्यक्रम दोपहर दो बजे का था। राजस्थान के अधिकारी दोपहर में पहुंच चुके थे। रात लगभग दस बजे राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा (Rajasthan CM Bhajanlal Sharma ) अपनी पत्नी के साथ भरतपुर से कार से पूंछरी पहुंचे।
भरतपुर से गोवर्धन आ रहे राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा की कार का पहिया नाली में घुसा #Rajasthan #BhajanlalSharma pic.twitter.com/tsccBZTeRF
— princy sahu (@princysahujst7) December 20, 2023
पढ़ें :- Jhansi Medical College Fire Accident : अखिलेश यादव ,बोले - ये सीधे-सीधे चिकत्सीय प्रबंधन व प्रशासन की लापरवाही, ख़राब क्वॉलिटी के आक्सीजन कॉन्संट्रेटर का मामला
यहां उन्होंने लौठा मंदिर में दर्शन एंव पूजा अर्चना की। इसके बाद वे दाऊजी मंदिर जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में नाली में उनकी कार का पहिया फंस गया। ड्राईवर ने काफी कोशिश की, लेकिन पहिया नहीं निकला। इसके बाद दूसरी कार मंगाई गई। तब जाकर राजस्थान सीएम और उनकी पत्नी श्रीनाथजी मंदिर पहुंचे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार डीग जिले के पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि गाड़ी के साथ काफिला अधिक होने के चलते सड़क किनारे बनी नाली नहीं दिखने से यह हादसा हुआ और भगवान का आशीर्वाद रहा कि किसी भी प्रकार की कोई बड़ी हातायत नहीं हुई। एसपी ने आगे बताया कि सीएम भजन लाल शर्मा बिलकुल सुरक्षित हैं। गाड़ी के पहिए को नाली से बाहर निकलवा कर गाड़ी को काफिले के साथ रवाना कर दिया है।