राजस्थान। कन्हैया लाल के हत्या के बाद से पूरे देश में आक्रोश की माहौल पैदा हो गया है। इसको लेकर राजस्थान के गृह राज्यमंत्री राजेंद्र यादव ने बड़ा खुलाश किया है। उन्होंने एक ट्वीट के माध्यम से बताया कि कन्हैया लाल की हत्या में शामिल गौस मोहम्मद ने पाकिस्तान में ट्रेनिंग ली थी।
पढ़ें :- Viral Video: बारात के दौरान आतिशबाजी में पटाखे की एक चिंगारी से जलकर राख हुई दूल्हे की कार
इसी क्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी ट्वीट कर कहा था कि ऐसा हो नहीं सकता कि इसका कोई अंतर्राष्ट्रीय या राष्ट्रीय स्तर पर कुछ जो ऐसे रेडिकल एलिमेंट हैं, उससे लिंक नहीं हो।
हत्यारे को लेकर सीएम गहलोत ने कहा कि घटना बहुत बड़ी है, जघन्य है, मैंने कल भी कहा कि जितनी निंदा करें उतनी कम है। और हमने इसीलिए एसआईटी गठित की है, एसआईटी ने अपना काम शुरू कर दिया है कल रात से ही, जयपुर पहुंचते ही लॉ एन्ड ऑर्डर को लेकर मीटिंग कर रहे हैं।
इसी क्रम में सीएम ने कहा कि ये जो खबरें आ रही हैं, जिसने हत्या की है उनके क्या प्लान थे, क्या षड्यंत्र था, किससे लिंक है, राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय कोई ऐसी एजेंसी है क्या जिससे लिंक है, वो तमाम बातों का खुलासा होगा।
और साथ ही उन्होंने आगे कहा कि तो इसको हम उस गंभीरता से ले रहे हैं कि घटना कोई मामूली नहीं है और ऐसे हो नहीं सकती जब तक इसका कोई अंतर्राष्ट्रीय या राष्ट्रीय स्तर पर कुछ जो ऐसे रेडिकल एलिमेंट हैं, उससे लिंक नहीं हो तब तक ऐसी घटना होती ही नहीं है ये अनुभव कहता है, उसी रूप में इसकी जांच-पड़ताल शुरू की गई है।
पढ़ें :- Maharashtra Politics: क्या तय हो गया महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का नाम? देवेंद्र फडणवीस को बुलाय गया दिल्ली
और ये जो खबरें आ रही हैं, जिसने हत्या की है उनके क्या प्लान थे, क्या षड्यंत्र था, किससे लिंक है, राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय कोई ऐसी एजेंसी है क्या जिससे लिंक है, वो तमाम बातों का खुलासा होगा।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) June 29, 2022