नई दिल्ली: पिछले हफ्ते सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का दामन थामने वाले पूर्व वन मंत्री राजीव बनर्जी को गृह मंत्रायल ने ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है। यही नहीं, उन्हें देशभर में कही भी यात्रा करने के लिए ‘वाई प्लस’ श्रेणी की सुरक्षा भी प्रदान की गई है। मालूम हो, कुछ समय से कई नेता टीएमसी का साथ छोड़ बीजेपी ज्वाइन कर रहे हैं। दरअसल, इस साल पश्चिम बंगाल में अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने हैं। उसी सिलसिले में नेताओं के बीच इधर-उधर जाने की होड़ लगी हुई है।
पढ़ें :- मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार वहीं हो जहां स्मारक बनाया जा सके...कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम मोदी को लिखा पत्र
वहीं, पूर्व कैबिनेट मंत्री राजीव बनर्जी की बात करें तो पिछले शुक्रवार को उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था। वो इससे पहले 22 जनवरी को ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार से कैबिनेट मंत्री के पद से इस्तीफा दे चुके हैं। ममता ने राज्य के वन मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी उन्हें ही सौंपी थी। वैसे राजीव पहले नेता नहीं हैं, जिन्होंने ममता बनर्जी का साथ छोड़ बीजेपी का दामन थामा हो। उनसे पहले तापसी मंडल, सुदीप मुखर्जी, सैकत पांजा, अशोक डिंडा, दीपाली बिस्वास, शुक्र मुंडा, शीलभद्र दत्ता, श्यांपदा मुखर्जी, बनश्री मैती और बिस्वजीत कुंडू भी पिछले महीने बीजेपी में शामिल हो चुके हैं।
बता दें, पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव की तारीख अब काफी नजदीक आ गई है। इसी के साथ बीजेपी और टीएमसी भी आमने-सामने आ खड़ी हुई है। यही नहीं, चुनाव के साथ यहां सियासत की काफी तेजी हो गई है। ऐसे में जहां एक ओर चुनाव जीतने के साथ तृणमूल कांग्रेस को अपने किले को बचाना है तो वहीं भारतीय जनता पार्टी इस बार पश्चिम बंगाल में अपनी सरकार लाने की पूरी कोशिश में है। फ़िलहाल, यह तो जनता तय करेगी कि उसे आने वाले पांच साल राज्य में कौन सी सरकार चाहिए।