नई दिल्ली। केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Union Defense Minister Rajnath Singh) ने रविवार को कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) के मौके पर गुलशन ग्राउंड (Gulshan Ground) में जम्मू में शहीद परिवारों को सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कारगिल युद्ध(Kargil War) के शहीदों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि कारगिल विजय सेना(Kargil Vijay Sena) के शौर्य और पराक्रम का गौरवपूर्ण अध्याय है।
पढ़ें :- जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को किया ढेर, भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद
इस दौरान रक्षामंत्री ने कहा कि देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू (Pandit Jawaharlal Nehru) की बहुत से लोग आलोचना करते हैं। मैं एक विशेष राजनीतिक दल से आता हूं, लेकिन मैं पंडित नेहरू या किसी भारतीय प्रधानमंत्री (Indian Prime Minister) की आलोचना नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि मैं किसी भारतीय प्रधानमंत्री (Indian Prime Minister) की नीयत को गलत नहीं ठहरा सकता। उनकी नीति भले गलत रही हो, लेकिन नीयत नहीं।
कारगिल विजय, भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम का गौरवपूर्ण अध्याय है। https://t.co/UfYdl5qH1n
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) July 24, 2022
पढ़ें :- Jammu and Kashmir: श्रीनगर में संडे बाजार में ग्रेनेड से हमला, आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल
उन्होंने बिग्रेडियर उस्मान और मेजर शैतान सिंह (Major Shaitan Singh) के शौर्य को भी याद किया। उनके साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले भी कार्यक्रम में शामिल हुए। आरएसएस (RSS) से जुड़े संगठन जम्मू-कश्मीर पीपुल्स फोरम (Jammu and Kashmir People’s Forum) की तरफ से कारगिल विजय दिवस और स्वतंत्रताके 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में करवाए जा रहे समारोह में केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह की भी उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने शॉल व स्मृति चिह्न देकर शहीदों के परिवारों को सम्मानित किया।
कार्यक्रम में 1947 से लेकर अब तक देश की आंतरिक और सीमा पर सुरक्षा करते सेना, अर्धसैनिक बलों और जम्मू-कश्मीर पुलिस सहित अन्य सुरक्षा बलों के जवानों के सर्वाेच्च बलिदान को याद किया जाएगा।
चुनाव की तैयारियों का लेंगे जायजा
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) कार्यक्रम के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर भी चर्चा करेंगे। दत्तात्रेय होसबाले कुछ दिन जम्मू में ही रहकर संघ की गतिविधियों की समीक्षा करने के अलावा भाजपा व अन्य संगठनों के पदाधिकारियों से बैठकें करेंगे।