Raju Pal murder case: बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड मामले में फरार शूटर अब्दुल कवि ने बुधवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया। उसने सीबीआई की स्पेशल कोर्ट के सामने सरेंडर किया है। अब्दुल कवि पिछले 18 साल से फरार चल रहा था और उसके ऊपर एक लाख रुपये का इनाम भी घोषित था।
पढ़ें :- जो लोग अपने नारों से समाज में बारूद बिछा रहे हैं, महाराष्ट्र चुनाव बाद उनकी कुर्सी छिन जाएगी : अखिलेश यादव
गौरतलब है कि अब्दुल कवि साल 2005 में हुई राजू पाल की हत्या के बाद से ही फरार चल रहा था। वहीं, उमेश पाल मर्डर केस के बाद से पुलिस ने अब्दुल कवि पर भी कार्रवाई शुरू कर दी थी। अब्दुल की गिरफ्तारी के प्रयास में बीते माह उसके घर में छापेमारी भी की गई थी। इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किए थे। इन सबके बीच अब्दुल कवि ने सरेंडर कर दिया है।
एक लाख का इनाम
बता दें कि, उमेश पाल हत्याकांड के बाद कौशांबी जनपद की पुलिस और सीबीआई ने अब्दुल कवि की तलाश तेज की थी। इसके बाद 50 हजार रुपये का इनाम गिरफ्तारी पर घोषित किया था। मार्च महीने में इनाम घोषित होने बाद भी जब अब्दुल कवि पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा तो, पुलिस ने इनाम राशि बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दी थी।