Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. राजू श्रीवास्तव माने जाते हैं कॉमेडी के बादशाह, फैंस मांग रहे हैं सलामती की दुआ

राजू श्रीवास्तव माने जाते हैं कॉमेडी के बादशाह, फैंस मांग रहे हैं सलामती की दुआ

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) कॉमेडी के बादशाह माने जाते हैं। वे कई फिल्मों और टीवी शोज में काम कर चुके हैं। सालों से राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) अपनी कॉमेडी से लोगों को गुदगुदा रहे हैं। राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava)  बचपन से ही कॉमेडियन (Comedian) बनना चाहते थे और उन्होंने अपना ये सपना पूरा भी किया। बता दें कि राजू ने अपना करियर स्टेज शोज से शुरू किया था।

पढ़ें :- झांसी में दर्दनाक हादसा: मेडिकल कॉलेज के शिशु वार्ड में आग लगने से 10 बच्चों की मौत

उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष (President of Uttar Pradesh Film Development Council) कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Comedian Raju Srivastava) को बुधवार को मीडिया में हॉर्ट अटैक आने की खबर चल रही है। मिली जानकारी के अनुसार जिम में ट्रेडमिल पर दौड़ते हुए उनकी तबियत खराब हुई है। इसके बाद उन्हें दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ( AIIMS) में भर्ती कराया गया है।

कॉमेडियन को लेकर सामने आई इस दुखद खबर ने फैंस को परेशान कर दिया है। फैंस राजू श्रीवास्तव के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।  राजू श्रीवास्तव मशहूर कॉमेडियन हैं। वे उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के चेयरमैन भी हैं। राजू श्रीवास्तव नोएडा में फिल्म सिटी स्थापित करने में उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से वे अगृणी भूमिका निभा रहे हैं।

कॉमेडियन को हार्ट अटैक होने की हुई  पुष्टि 

उनके भाई और पीआरओ ने कॉमेडियन को हार्ट अटैक होने की पुष्टि की है। राजू श्रीवास्तव को क्या हुआ? राजू श्रीवास्तव होटल के जिम में वर्कआउट कर रहे थे। वे ट्रेडमिल पर एक्सरसाइज कर रहे थे। तभी दौड़ते हुए उन्हें चेस्ट में पेन हुआ और वे नीचे गिर गए। इसके बाद राजू श्रीवास्तव को फौरन अस्पताल ले जाया गया। राजू के पीआरओ अजीत सक्सेना का कहना है कॉमेडियन पार्टी के कुछ बड़े नेताओं से मिलने के लिए दिल्ली में रुके हुए थे। सुबह जिम जा रहे थे, उसी दौरान उनको हार्ट अटैक आ गया। उन्होंने बताया कि राजू श्रीवास्तव की पल्स अब लौट आई है। जल्द उनका हेल्थ अपडेट दिया जाएगा।

पढ़ें :- IND vs SA 4th T20I: भारत ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला; देखें प्लेइंग इलेवन
Advertisement