लखनऊ। अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट की ओर से 18.5 करोड़ में खरीदी जमीन पर विवाद तूल पकड़ता जा रहा है। आम आदमी पार्टी के नेता और सांसद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा चंदा चोर और प्रॉपर्टी डीलर के पक्ष में खड़ी नजर आ रही है। उन्होंने करोड़ों राम भक्तों से अपील है कि आपकी आस्था श्री राम में है ना कि चंपत राय, मेयर में है।
पढ़ें :- Muzaffarpur Murder: दबंगों के खिलाफ गवाही देना पड़ा भारी; बाप-बेटे और पोते को घर में घुसकर मारी गोली
भाजपाईयों की आस्था प्रॉपर्टी डीलर में है प्रभु श्री राम में नही।
देखिये पूरा सच
18 मार्च को तो अग्रिमेंट कैन्सिल हो गया था।
18 मार्च को ही 2 करोड़ की रजिस्ट्री हुई और 5 मी. बाद 18.5 करोड़ में ज़मीन बेच दी गई।
चंदा चोरों 16.5 करोड़ वापस करो राम भक्तों से माफ़ी माँगो। pic.twitter.com/K3GIY8vbP7— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) June 16, 2021
संजय सिंह ने कहा कि दुर्भाग्य देखिए अब भाजपा ,विश्व हिंदू परिषद और आरएसएस की साख बचाने का ज़िम्मा प्रॉपर्टी डीलर सुल्तान अंसारी के नाज़ुक कंधों पर है।
पढ़ें :- लॉरेन पॉवेल से 'कमला' हो गईं Steve Jobs की पत्नी, संतों ने दिया अच्युत-गोत्र
दुर्भाग्य देखिए अब भाजपा विश्व हिंदू परिषद और RSS की साख बचाने का ज़िम्मा प्रॉपर्टी डीलर सुल्तान अंसारी के नाज़ुक कंधों पर है।
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) June 16, 2021
संजय सिंह ने कहा कि चंदा चोरों ने भगवान राम का अपमान किया है। दुनिया भर के हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंची है। ये लोग चोरी किया हुआ पैसा वापस करें और हिंदुओं से माफ़ी मांगें। राम मंदिर निर्माण में तेज़ी लायी जाए। इन्होंने पैसा चोरी कर लिया और इसलिए निर्माण धीमा पड़ गया है। निर्माण तेज किया जाए।
श्री राम मंदिर ज़मीन घोटाले पर @SanjayAzadSln का एक और बड़ा खुलासा https://t.co/GWg3tEhLKQ
पढ़ें :- Mahakumbh 2025: आज से महाकुंभ का शुभारंभ; संगम तट पर आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे श्रद्धालु
— Aam Aadmi Party- Uttar Pradesh (@AAPUttarPradesh) June 16, 2021
श्री सिंह ने कहा कि भाजपा की आस्था प्रॉपर्टी डील में है न कि श्रीराम में है। उन्होंने कहा कि आज ऐसे कागज दिखा रहा हूं जिससे खुलासा हो जाएगा, मेरे ऊपर और परिवार पर हमले करवाओगे? चंदा चोर को राम भक्त पहचानिए, एग्रीमेंट 18 मार्च 2021 को कैंसिल हो चुका है। पहला पक्ष है- हरीश पाठक और कुसुम पाठक। दूसरा पक्ष जिनमें 9 लोगों के साथ एग्रीमेंट हुआ था।
सांसद संजय सिंह ने कहा कि इच्छाराम सिंह, विश्वप्रताप उपाध्याय, मनीष कुमार, राम तीरथ, बलराम यादव, राजेन्द्र प्रसाद यादव, रवि कुमार दुबे, सुल्तान अंसारी, रवि मोहन, राशिद हुसैन के साथ हरीश पाठक और कुसुम पाठक ने एग्रीमेंट किया था। इस एग्रीमेंट में रवि मोहन तिवारी का नाम नहीं है, रवि मोहन तिवारी को एग्रीमेंट में बाद में शामिल किया गया।
सांसद संजय सिंह ने पूछा कि मेरा बीजेपी और चंपत राय से सवाल है कि रवि मोहन तिवारी और ऋषिकेश उपाध्याय के बीच क्या रिश्ता है? ये रिश्ता क्या कहलाता है? मोदी या योगी के पक्ष में बोलते हैं लेकिन प्रॉपर्टी डीलर का पक्ष क्यों ले रहे हैं, भाजपा की थ्योरी है कि क्या ईमानदार रहने के लिए अविवाहित रहना पड़ेगा?
पढ़ें :- मुठभेड़ में हत्थे चढ़ा इनामी अंतरजनपदीय वाहन लिफ्टर,पैर में लगी गोली
इससे पहले रविवार को सांसद संजय सिंह ने जमीन खरीद में घोटाले का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि मंदिर ट्रस्ट ने उन लोगों से 18 करोड़ रुपये से अधिक में जमीन खरीदी, जिन्होंने इसे महज 2 करोड़ रुपये में खरीदा था। वहीं, अन्य विपक्षी दलों ने भी कथित जमीन घोटाले को लेकर ट्रस्ट पर हमला किया और पूरे मामले की जांच सीबीआई और ईडी से करवाने की मांग की है।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने हमला बोलते हुए कहा कि इस सौदे ने उन श्रद्धालु के विश्वास के साथ धोखा किया है, जिन्होंने अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए पैसे डोनेट किए थे। हालांकि, श्रीरामजन्मभूमि ट्रस्ट के साथ ही बीजेपी भी इन आरोपों को सिरे से खारिज करती रही है।