Rajya Sabha Secretariat Recruitment: राज्यसभा सचिवालय में पर्सनल असिस्टेंट सहित कई पदों पर वेकेंसी निकली है। नोटिस के मुताबिक, राज्यसभा सचिवालय में 100 भर्तियां है। इस वेकेंसी के लिए आवेदन फॉर्म राज्यसभा के पोर्टल rajyasabha.nic.in पर जाकर डाउनलोड करना है।
पढ़ें :- Indian Navy Recruitment: भारतीय नेवी ने इन पदों पर निकाली बंपर भर्ती, कैंडिडेट्स आज ही करें अप्लाई
राज्यसभा भर्ती 2022 के लिए आवेदन की अंतिम दिनांक भर्ती विज्ञापन जारी होने से 45 दिन तक है. नोटिस में बताया गया है कि आवेदन की अंतिम दिनांक के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। नोटिस में बताया गया है कि इन पदों पर भर्ती डेप्यूटेशन के आधार पर होगी।
राज्यसभा भर्ती 2022 के लिए पदों का विवरण
- विधायी/कार्यकारी/प्रोटोकॉल ऑफिसर -12 पद
- विधायी/समिति/कार्यकारी/प्रोटोकॉल अधिकारी- 12 पद
- सहायक विधायी/समिति/कार्यकारी/प्रोटोकॉल अधिकारी- 26 पद
- सचिवालय सहायक- 27 पद
- सहायक अनुसंधान/संदर्भ अधिकारी- 3 पद
- अनुवादक-15 पद
- पर्सनल असिस्टेंट- 15 पद
- ऑफिस वर्क असिस्टेंट-12 पद
आवेदन फॉर्म का पता
डायरेक्टर (पर्सनल), रूम नंबर 240, सेकेंड फ्लोर, राज्यसभा सचिवालय, भारतीय संसद, संसद भवन एनेक्सी, नई दिल्ली- 110001.