Up Election 2022: विधानसभा चुनाव यूपी समेत पांच राज्यों में होने वाले हैं। जिसको लेकर सरगर्मिया काफी तेज हो गई हैं । भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत एक टीवी डिबेट शो में शामिल होने के दौरान शो के एंकर के साथ उनकी तीखी बहस हो गई।
पढ़ें :- इश्क में फंसे प्रदेश के सबसे ताकतवर नौकरशाह, पर्दाफाश न्यूज जल्द करेगा कई अहम खुलासे
एक प्रेस वार्ता के दौरान राकेश टिकैत ने एक एंकर से पूछा कि आप किसके कहने पर मंदिर-मस्जिद दिखा रहे हो। यही नहीं उन्होंने टीवी चैनल पर देश को बर्बाद करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मंदिर-मस्जिद के बजाए, अस्पताल की तस्वीर लगाओ।
गौरतलब हैं कि राकेश टिकैत एक न्यूज़ चैनल के कार्यक्रम चुनाव मंच में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। जब वह वहाँ पहुंचे तो स्क्रीन के ऊप लिखा था ‘किसान का मुख्यमंत्री कौन?’ नीचे अयोध्या में बन रहे राम मंदिर की तस्वीर लगी थी। जिसको देखने के बाद टिकैत भड़क उठे। उन्होंने न्यूज एंकर से पूछा कि आपके पास इसकी क्या मजबूरी है? आप किसका प्रचार कर रहे हो? यह क्या दिखा रहा है? टिकैत ने तेज आवाज में कहा कि कैमरा और कलम पर बंदूक का पहरा है।