मुंबई: एक्ट्रेस राखी सावंत (Rakhi Sawant) का नया वीडियो आते साथ ही सोशल मीडिया पर छा गया है। इस वीडियो में राखी सावंत (Rakhi Sawant) ऐसी-ऐसी हरकतें करती दिखाई दे रही हैं कि देखकर लोगों का दिमाग ही चकरा गया है। दरअसल, वीडियो में राखी सावंत (Rakhi Sawant) पहले अपने बालों से पैपराजी को मारती नजर आ रही हैं।
पढ़ें :- Aaliyah Kashyap Wedding Reception: सुहाना खान को साड़ी में भीं देख भड़के ट्रोलर्स, कहा- चलना तक तो आता नहीं...
फिर स्वयं को इच्छादारी नागिन बताते हुए कह रही हैं कि उनके बाल ही उनके अस्त्र, शस्त्र और वस्त्र (Arms, Weapons and Clothing) हैं। इतना ही नहीं, राखी कैमरे के सामने अपना टॉप उठाकर अपना टैटू भी दिखाती दिखाई दे रही हैं।
पैपराजी ने राखी सावंत (Rakhi Sawant) को बताया कि इस बार उर्फी जावेद सीने पर बंदूकें चिकाई दिखाई दी। पेपराजी के बात का जवाब देते हुए राखी ने अपना टॉप उठाया तथा कमर पर बना बंदूक का टैटू दिखाते हुए कहा, ‘उर्फी के वहां तमंचा और हमारे इधर तमंचा’।
बता दें, राखी का ये अवसर देखकर एक शख्स ने लिखा, ‘जेठालाल की भाषा में पागल औरत’। दूसरे शख्स ने लिखा, ‘ये तो भूतनी लग रही है’। तीसरे शख्स ने लिखा, ‘छोटू इसके पगार में से ओवरएक्टिंग के 50 रुपये काट दे’। इसी तरह कई लोगों ने तरह तरह के कमेंट किए है।
बता दे कि इससे पहले सोशल मीडिया पर राखी का एक लुंगी डांस का वीडियो भी वायरल हुआ था। इस वायरल वीडियो में राखी पैपराजी के सामने लुंगी पहनकर डांस करती नजर आ रही थीं। बता दें, राखी सावंत हाल ही में अपनी शादीशुदा जिंदगी के कारण ख़बरों में बनी हुई थीं। उन्होंने पहले आदिल खान से निकाह किया तथा फिर उसी पर गंभीर आरोप लगाए।