Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. Rakshabandhan Special: रक्षाबंधन में दिखें सबसे खूबसूरत, घर में करें ये एलोवेरा फेशियल और पाएं पार्लर जैसा निखार और ग्लो

Rakshabandhan Special: रक्षाबंधन में दिखें सबसे खूबसूरत, घर में करें ये एलोवेरा फेशियल और पाएं पार्लर जैसा निखार और ग्लो

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Rakshabandhan Special: त्यौहार का मौसम चल रहा है। ऐसे में स्किन की खास देखभाल बेहद जरुरी है ताकि रक्षाबंधन के दिन आपका चेहरा निखरा और खिला खिला नजर आए। इसके लिए न तो महंगी क्रीम की जरुरत है और न ही किसी तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट की।

पढ़ें :- Skin care from colors: होली पर अपनी स्किन को केमिकल वाले रंगों से बचाने के लिए ब्वॉज फॉलो करें ये टिप्स

आपको घर बैठे ही पार्लर जैसा निखार मिल जाएगा। आज हम आपको घर में फेशियल की कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आप अपने चेहरे पर ग्लो पा सकती है। आसानी से घर में ही हर हफ्ते चेहरे पर ग्लो और निखार नजर आएगा।

आज हम आपको एलोवेरा फेस ट्रीटमेंट के बारे में बताने जा रहे है। इसे बहुत ही कम समय में घर में ही बना सकती है। इसके लिए एलोवेरा फेशियल क्रीम बनाने के लिए एलोवेरा जेल, चावल का आटा और शहद और कॉफी इस पैक को फेस पर लगाने से चेहरे पर गजब का निखार आता है। साथ ही उम्र से छोटी नजर आने लगती है। यह क्रीम बेहतरीन एक्सफोलिएटर का भी काम करती है।

आप एक एलोवेरा का पत्ता ले लें। उस पर एक चम्मच कॉफी पाउडर डालिए। और इसे अपने फेस पर अच्छी तरह से मसाज करें। करीब चार से पांच मिनट तक मसाज करें। फिर इसे पांच मिनट तक लगा रहने दें। इसके हबाद चेहरा पानी से धो लें। कॉफी से चेहरे की टैनिंग दूर होगी। इस फेशियल को हफ्ते में दो बार ट्राई कर सकती है।

पढ़ें :- Two step facial with beetroot: घर में ऐसे करें चुकंदर से टू स्टेप फेशियल, दूर होंगी स्किन प्रॉब्लम्स, चेहरे पर आयेगा निखार
Advertisement