Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Ayodhya News : भगवान रामलला के पुजार‍ियों और सेवकों की सैलरी में भारी इजाफा, जानें कितनी हुई बढ़ोत्तरी?

Ayodhya News : भगवान रामलला के पुजार‍ियों और सेवकों की सैलरी में भारी इजाफा, जानें कितनी हुई बढ़ोत्तरी?

By संतोष सिंह 
Updated Date

अयोध्या । यूपी (UP) के अयोध्या में भगवान रामलला के टाट से ठाठ में जाने के साथ ही अब रामलला के सेवकों के भी ठाट बढ़ गए हैं। यह बात खुद रामलला के प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास (Acharya Satyendra Das) कह रहे हैं। उन्होंने बताया क‍ि भगवान रामलला के सेवकों के वेतन में अब श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने बढ़ोत्तरी की है। आचार्य सत्येंद्र दास (Acharya Satyendra Das)  ने बताया कि सैलरी में मामूली बढ़ोतरी नहीं लगभग दोगुनी की बढ़ोत्तरी ट्रस्ट के तरफ से की गई है, जिन कर्मचारियों को अब तक 8000 रुपये तनख्वाह मिल रही थी वह अब रामलला के सेवक 15000 रुपये वेतन मई माह से प्राप्त करेंगे।

पढ़ें :- यूपी में DGP की नियुक्ति मामले पर संजय सिंह का तंज, कहा-अमित शाह और सीएम योगी चाहते हैं अपना-अपना डीजीपी लाना

इसके साथ ही रामलला की सेवा में लगने वाले 4 सहायक पुजारियों के भी वेतन में वृद्धि की गई है, जिसमें प्रत्येक सहायक पुजारी जो 15000 रुपये पा रहे थे उनका वेतन बढ़ाकर 20000 किया गया है। खुद प्रधान पुजारी का वेतन जो पहले 15000 था वह लगभग 25000 हो गया है। ऐसे में भगवान रामलला की सेवा में लगे हुए कर्मचारियों और पुजारियों के भी वेतन बढ़ गए हैं। श्री राम जन्म भूमि ट्रस्ट का धन्यवाद देते हुए रामलला के प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास (Acharya Satyendra Das)  ने कहा कि वेतन बढ़ाए जाने की जानकारी ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय और सदस्य डॉ अनिल मिश्रा की तरफ से दी गई है, जिससे ट्रस्ट के सभी सदस्य का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पुजारी और कर्मचारियों में वेतन बढ़ाए जाने को लेकर प्रसन्नता है।

राम लला के प्रधान पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास (Acharya Satyendra Das)  ने बताया कि मई माह से रामलला के सेवकों के वेतन में बढ़ोतरी की जाएगी। इसकी जानकारी ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय (Trust General Secretary Champat Rai) और सदस्य डॉ अनिल मिश्रा (Member Dr. Anil Mishra) ने दी है। रामलला के प्रधान पुजारी ने बताया कि कोठारी और भंडारी की तनख्वाह बढ़ाकर 15000 कर दी गई है। इसके साथ ही सहायक पुजारियों की तनख्वाह 20000 रुपये प्रति माह कर दी गई है। इसके साथ ही प्रधान पुजारी की भी वेतन में बढ़ोतरी की गई है जो अब 25000 रुपये प्रति माह दी जाएगी। रामलला के प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास (Acharya Satyendra Das)   ने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट (Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra Trust) का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि सभी का वेतन उचित रूप से बढ़ाया गया है। इससे हमारे पुजारी और कर्मचारी सभी प्रसन्न हैं।

Advertisement