Rameshbabu Praggnanandhaa Beats Number 1 Chess Player : भारत के उभरते हुए चेस ग्रैंड मास्टर रमेशबाबू प्रज्ञानानंद (Rameshbabu Praggnanandhaa) ने क्लासिकल चेस में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने क्लासिकल चेस में पहली बार दुनिया के नंबर-1 चेस प्लेयर मैग्नस कार्लसन (Magnus Carlsen) को मात दी है। प्रज्ञानानंद ने नॉर्वे चेस 2024 (Norway Chess 2024) के तीसरे दौर में सफेद मोहरों से कार्लसन को हराया।
पढ़ें :- दुनिया के नंबर-1 चेस प्लेयर कार्लसन को जींस पहनने की मिली बड़ी सजा; चैंपियनशिप से डिस्क्वालिफाई, 200 डॉलर का लगा जुर्माना
दुनिया के नंबर-1 चेस प्लेयर मैग्नस कार्लसन (Magnus Carlsen) को उनकी सरजमीं पर आयोजित प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में हराकर भारत के 18 वर्षीय चेस प्लेयर रमेशबाबू प्रज्ञानानंद (Rameshbabu Praggnanandhaa) ने लीडर्स पोजीशन हासिल की है। प्रज्ञानानंद ने बुधवार (29 मई) को स्टावेंजर में नॉर्वे चेस 2024 टूर्नामेंट के तीसरे दौर में कार्लसन के खिलाफ अपनी पहली जीत दर्ज की। उन्होंने टूर्नामेंट के तीसरे राउंड के अंत में 9 में से 5.5 अंक हासिल किए। वहीं, अमेरिका के ग्रैंडमास्टर फैबियो कारुआना ने जीएम डिंग लिरेन को हराकर तीन अंक हासिल करके दूसरा स्थान हासिल किया।
बता दें कि पिछले साल वर्ल्ड कप में भारत के ग्रैंडमास्टर प्रज्ञानानंद को मैग्नस कार्लसन के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन अब प्रज्ञानानंद ने कार्लसन को हारकर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। वह नंबर-1 चेस प्लेयर कार्लसन को क्लासिकल चेस में हराने वाले केवल चौथे भारतीय हैं।