Aryan Khan gets bail: बॉलीवुड स्टार किड आर्यन खान ड्रग्स केस (Aryan Khan gets bail) में तकरीबन 26 दिन तक जेल की सलाखों के पीछे रहे वहीं दूसरी तरफ रिहाई के बाद से आइके फैंस और प्रियजों में इस बात की खुशी देखी जा सकती है। वहीं रिहाई के बाद अब फिल्म मेकर रामगोपाल वर्मा (Ramgopal Varma) ने कुछ ऐसा कहा जिकों लेकर वो चर्चाओं में आ गए।
पढ़ें :- राहुल गांधी से ये बॉलीवुड हसीना शादी करने को है तैयार, कहा - राजनीतिक की दुनिया के हैं मोस्ट एलिजिबल बैचलर
जैसा कि आप जनते हैं राम गोपाल वर्मा (Ramgopal Varma) फिल्म इंडस्ट्री के सबसे विवादित सेलेब्स में से एक हैं और उनके बयान भी काफी विवादित होते हैं। रामगोपाल वर्मा (Ramgopal Varma) ने शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान को रिहाई मिलने को लेकर बयान दिया है।
आर्यन खान (Aryan Khan) को आज रिहाई मिली है और वह अपने घर मन्नत पहुंच गए हैं। ऐसे में शाहरुख़ और आर्यन दोनों के फैंस के बीच खुशी का माहौल है। वहीं अब इस बीच राम ने एक मजेदार ट्वीट किया है। आप देख सकते हैं उन्होंने आर्यन खान के जेल से रिहा होने की तुलना दिवाली पर आने वाली फिल्मों से की है।
In Bollywood, Diwali has always been reserved for a Khans's release.
This Diwali also Khan got released.
पढ़ें :- Karishma Tanna hot pic: करिश्मा तन्ना ने ब्लैक आउटफिट में कराया हॉट फोटोशूट, तस्वीरें देख फैंस हुए दीवाने
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) October 30, 2021
अपने ट्वीट में राम ने लिखा है- ‘बॉलीवुड में दिवाली का दिन खान्स की फिल्मों के लिए रिजर्व होता है। इस दिवाली पर भी खान रिलीज (रिहा) हुआ है।’ आप सभी को बता दें कि आज आर्यन खान के मन्नत आने के बाद शाहरुख खान और गौरी खान के साथ पूरे परिवार और बॉलीवुड में खुशी का माहौल है।
आज ही मन्नत को लाइट से सजाया गया है और फैंस ने ढोल बजाकर आर्यन खान का स्वागत किया है। मिली जानकारी के तहत आर्यन को जेल से घर लाने के लिए शाहरुख खान के बॉडीगार्ड रवि आर्थर रोड जेल पहुंचे थे और वह पुरे सेफ्टी के साथ आर्यन को लेकर आए। खबरों के अनुसार जल्द ही सुहाना भी मुंबई आने वाली हैं और अपने भाई से मिलने वाली हैं।