Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल पर रांची सिविल कोर्ट ने चेक बाउंस और धोखाधड़ी मामले लगाया जुर्माना, अगली सुनवाई 7 अगस्त को

फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल पर रांची सिविल कोर्ट ने चेक बाउंस और धोखाधड़ी मामले लगाया जुर्माना, अगली सुनवाई 7 अगस्त को

By संतोष सिंह 
Updated Date

रांची। रांची की सिविल कोर्ट (Ranchi Civil Court) ने फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल (Actress Amisha Patel) पर 500 रुपए का जुर्माना लगाया है। अमीषा के खिलाफ चेक बाउंस (Check Bounce)और धोखाधड़ी के मामले (Fraud Case) में सुनवाई के दौरान जिरह के लिए बुधवार की तारीख तय थी।

पढ़ें :- Viral Video: Kumar Vishwas ने शत्रुघ्न सिन्हा का बगैर नाम लिए चला दिए व्यंगवाण, बोले-'कहीं ऐसा न हो कि आपके घर का नाम रामायण हो और आपकी लक्ष्मी उठाकर ...'

केस दर्ज कराने वाले अजय सिंह की ओर से अदालत में एक गवाह पेश किया गया। अदालत ने अमीषा पटेल (Actress Amisha Patel) के अधिवक्ता को गवाह का क्रॉस एग्जामिनेशन और जिरह करने को कहा, लेकिन उनकी ओर से इसके लिए समय की मांग की गई। इसके बाद अदालत ने उन पर जुर्माना लगाते हुए सुनवाई की अगली तारीख 7 अगस्त मुकर्रर की है।

बता दें कि रांची की सिविल कोर्ट (Ranchi Civil Court) में चल रहे इस केस में फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल (Actress Amisha Patel) ने पिछले 17 जून को रांची सिविल कोर्ट (Ranchi Civil Court)  के सिविल जज सीनियर डिवीजन डीएन शुक्ला (Civil Judge Senior Division DN Shukla) की अदालत में सरेंडर किया था। सरेंडर के बाद अदालत ने उन्हें 10,000 रुपये के दो बेल बांड पर जमानत दे दी थी।

अमीषा के खिलाफ अरगोड़ा निवासी अजय कुमार सिंह ने 17 नवंबर 2018 को सीजेएम कोर्ट में मामला दर्ज कराया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि म्यूजिक मेकिंग के नाम पर अमीषा पटेल ने अजय कुमार सिंह से ढाई करोड़ रुपये लिए लेकिन उन्होंने इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया। बाद में फिल्म मेकिंग के लिए भी अमीषा ने ढाई करोड़ लिए।

दोनों पक्षों में हुए एकरारनामे के अनुसार जब फिल्म 2018 में रिलीज नहीं हुई तो अजय सिंह ने पैसे वापस मांगे। बाद में बहुत टालमटोल के बाद अमीषा ने ढाई करोड़ और पचास लाख के दो चेक दिए, जो बाउंस हो गये। इसके बाद अजय सिंह ने अमीषा पटेल (Actress Amisha Patel) पर मुकदमा किया था।

पढ़ें :- देश के युवा कारोबारी रोहन मीरचंदानी की 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, एपिगैमिया के थे सह संस्थापक
Advertisement