Ather 450X: Ather अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की वजह से लोगों के बीच में जानी जाती है। Ather कंपनी ने कुछ ही समय पहले अपने 450X को भारत में लॉन्च किया था।
पढ़ें :- Tata Sierra ICE and Electric variants : वर्ष 2025 में आ रहा है टाटा सिएरा का ICE और इलेक्ट्रिक वैरिएंट , जानिए डिटेल्स
अब कंपनी ने इस स्कूटर्स को अपग्रेडेड वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी कंपनी नए वर्जन में काफी शानदार फीचर्स दिया है।
बताया जा रहा है कि कंपनी ने इसके परफॉरमेंस को बेहतर करने के लिए इसमें बड़ी बैटरी पैक का भी इस्तेमाल किया है।
पढ़ें :- Xiaomi SU7 EV crash test : श्याओमी SU7 EV क्रैश टेस्ट को 5-स्टार रेटिंग मिली , जानें अधिक जानकारी
इसकी प्रोडक्शन बेंगलुरु में शुरू कर किया गया है। इस अपग्रेडेड मॉडल में कंपनी 3.66kWh की बैटरी का इस्तेमाल कर सकता है।