Ather 450X: Ather अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की वजह से लोगों के बीच में जानी जाती है। Ather कंपनी ने कुछ ही समय पहले अपने 450X को भारत में लॉन्च किया था।
पढ़ें :- OLA Gig and S1 Z Series : OLA ने लॉन्च किया किफायती E Scooter , फीचर्स और रेंज के हिसाब से पैसा वसूल
अब कंपनी ने इस स्कूटर्स को अपग्रेडेड वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी कंपनी नए वर्जन में काफी शानदार फीचर्स दिया है।
बताया जा रहा है कि कंपनी ने इसके परफॉरमेंस को बेहतर करने के लिए इसमें बड़ी बैटरी पैक का भी इस्तेमाल किया है।
पढ़ें :- Honda Activa E and QC1: होंडा ने भारतीय बाजार के लिए एक्टिवा ई और क्यूसी 1 का किया अनावरण , जानें डिजाइन और फीचर्स
इसकी प्रोडक्शन बेंगलुरु में शुरू कर किया गया है। इस अपग्रेडेड मॉडल में कंपनी 3.66kWh की बैटरी का इस्तेमाल कर सकता है।