Ranjit Singh Murder: डेरामुखी राम रहीम (Ram Rahim) सहित पांच आरोपी रणजीत सिंह हत्याकांड (Ranjit Singh murder case) में दोषी करार दिए गए हैं। सीबीआई (CBI) की विशेष अदालत ने शुक्रवार को पांच आरोपियों को दोषी करार दिया। 12 अक्टूबर को इस मामले में सजा सुनाई जाएगी।
पढ़ें :- झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड पर बड़ा खुलासा, कई फायर एक्सटिंग्विशर 2019 से हैं खराब, तो कई 2023 में हो चुके हैं एक्सपायर
शुक्रवार को मामले में आरोपी डेरामुखी गुरमीत राम रहीम (Ram Rahim) और कृष्ण कुमार वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए, जबकि आरोपी अवतार, जसवीर और सबदिल प्रत्यक्ष रूप से कोर्ट में पेश हुए। इस मामले में सुनवाई करते हुए कोर्ट ने सभी आरोपियों को दोषी करार दिया।
कोर्ट ने इस मामले में पहले फैसला 26 अगस्त को सुनाना था। अभियोजन पक्ष के वकील एचपीएस वर्मा ने बताया कि 19 साल पुराने इस मामले में बीते 12 अगस्त को बचाव पक्ष की अंतिम बहस पूरी हो गई थी। सीबीआई जज डॉ. सुशील कुमार गर्ग की अदालत में करीब ढाई घंटे बहस के बाद आरोपियों को दोषी करार दिया गया।