Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. देश की आधी आबादी की पूरी भागीदारी के बिना देश तेज विकास नहीं कर सकता: पीएम मोदी

देश की आधी आबादी की पूरी भागीदारी के बिना देश तेज विकास नहीं कर सकता: पीएम मोदी

By शिव मौर्या 
Updated Date

अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के अहमदाबाद में नारी शक्ति वंदन-अभिनंदन कार्यक्रम में हिस्सा लिए। पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि, आपने जिस विश्वास के साथ अपने इस बेटे को, अपने इस भाई को दिल्ली भेजा, उस विश्वास को बढ़ाने वाला एक और काम आपके भाई ने किया है…नारी शक्ति नंदन अधिनियम, यानी विधानसभा से लेकर लोकसभा तक महिलाओं को प्रतिनिधित्व मिले, ये मोदी की गारंटी है। ये सपना वर्षों पहले गुजरात की धरती से हमने मिलकर देखा था। आज उस संकल्प की सिद्धि के साथ मैं आपके बीच आया हूं। यह नारी शक्ति वंदन अधिनियम हमारी बहनों के सपनों के पूरा होने की गारंटी है।

पढ़ें :- कांग्रेस बाबा साहेब से ग़लत बर्ताव करती थी तो क्या आप भी करोगे...देश के प्रधानमंत्री का ये कैसा स्पष्टीकरण: केजरीवाल

उन्होंने कहा, बहनों-बेटियों…आप सब जानती हैं कि आजादी के इतने दशकों तक नारी शक्ति के सामर्थ्य के साथ इंसाफ नहीं हुआ। आप बताइए कि अगर के किसी के एक हाथ, एक पैर बांध के रखा जाए तो उससे आप कितनी उम्मीद कर सकते हैं। देश की आधी आबादी की पूरी भागीदारी के बिना देश तेज विकास नहीं कर सकता।

साथ ही कहा, हमने गुजरात से इसी सोच के साथ लड़ाई शुरू की थी। गुजरात में हमने परिवार, समाज और स्टेट, तीनों स्तर पर महिला सशक्तिकरण की दिशा में कई सफल अभियान चलाए, ताकि हर महिलाओं का जीवन आसान हो। साथ ही कहा, हम जिम्मेदार राजनीतिक दल के रूप में भी कई निर्णय लिए। स्थानीय निकायों में जो चार प्रमुख पद होते हैं- मेयर, डिप्टी मेयर, स्टैंडिंग कमिटि चेयरमैन और दल का नेता…हमने तय किया कि इनमें कम से कम एक महिलाओं के लिए रिजर्व हो।

पीएम ने कहा, बीते 9 वर्षों में हमने महिलाओं के लिए जन्म से लेकर वृद्धावस्था तक पूरे जीवन को बेहतर बनाने के लिए काम किया है। आज देश में जन्म के समय होने वाली मां और बच्चे के दोनों के मृत्यु दर में कमी आई है। सेना में भी बेटियों के लिए दरवाजे खोल दिए गए हैं। हम जिम्मेदार राजनीतिक दल के रूप में भी कई निर्णय लिए। स्थानीय निकायों में जो चार प्रमुख पद होते हैं- मेयर, डिप्टी मेयर, स्टैंडिंग कमिटी चेयरमैन और दल का नेता…हमने तय किया कि इनमें कम से कम एक महिलाओं के लिए रिजर्व हो।

 

पढ़ें :- रागिनी नायक, बोलीं-मोदी जी, अगर आपकी सरकार के खिलाफ इतनी अंतरराष्ट्रीय साजिश हो रही है तो क्यों नहीं कर देते अमित शाह की छुट्टी?
Advertisement