कोलोराडो। अमेरिका में आए दिन गोलीबारी की घटनाएं हो रही हैं। इस बार कोलोराडो स्प्रिंग्स में ये घटना हुई है। यहां के एक एलजीबीटीक्यू नाइट क्लब में शनिवार रात गोलीबारी की घटना हुई। मीडिया रिपोर्ट की माने तो इस गोलीबारी की घटना में पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि 18 लोग इस घटना में घायल हो गए हैं।
पढ़ें :- पहले अमृत स्नान पर घाटों और अखाड़ों पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा, अभिभूत श्रद्धालुओं ने लगाए जय श्री राम और हर-हर महादेव के नारे
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हमले के बारे में कोलोराडो स्प्रिंग्स लेफ्टिनेंट पामेला कास्त्रो ने जानकारी दी है। उन्होंने कहा किए एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। एलजीबीटीक्यू नाइट क्लब में हुए हमले के बाद घायलों का इलाज किया जा रहा है। उन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस को रात करीब 11:57 बजे गोलीबारी के बारे में फोन करके जानकारी दी गई थी। जिसके बाद आनन-फानन में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने बताया कि गोलीबारी में संदिग्ध भी घायल हो गया था, जिसका पुलिस हिरासत में इसाज कराया जा रहा है।