Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND vs AUS Test, Ravichandran Ashwin : रविचंद्रन अश्विन ने रच दिया इतिहास,   दिग्गजों को पछाड़ा

IND vs AUS Test, Ravichandran Ashwin : रविचंद्रन अश्विन ने रच दिया इतिहास,   दिग्गजों को पछाड़ा

By अनूप कुमार 
Updated Date

IND vs AUS Test, Ravichandran Ashwin : क्रिकेट में इतिहास रचने वाले खिलाड़ी खेल की दुनिया में हमेशा सितारों की तरह चमकते रहते है। गेंदबाज़ रविचंद्रन अश्विन ने सबसे तेज़ 450 विकेट लेने का रिकार्ड अपने नाम कर लिया है।  भारतीय ऑल-राउंडर रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे तेज़ 450 विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं। 36-वर्षीय अश्विन ने नागपुर में पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान यह उपलब्धि हासिल की और उन्होंने 89वें टेस्ट में 450 विकेट पूरे किए।

पढ़ें :- राहुल गांधी का पीएम मोदी के 'एक हैं तो सेफ हैं' के नारे पर बड़ा हमला, धारावी और अदाणी का नाम लेकर घेरा

श्रीलंका के पूर्व ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन सबसे तेज़ 450 विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं। इसके साथ ही भारतीय ऑफ स्पिनर ने अनिल कुंबले, ग्लेन मैक्ग्रा, शेन वार्न और नाथ लियोन को सबसे तेज 450 टेस्ट विकेट लेने के मामले में पीछे छोड़ दिया।

बता दें कि भारत ऑस्ट्रेलिया पहले टेस्ट में टी ब्रेक तक मेहमान ऑस्ट्रेलिया मुश्किलों में नज़र आ रही है। ऑस्ट्रेलिया 174 रनों तक अपने 8 विकेट गंवा चुकी है। मेहमान टीम के बल्लेबाज़ स्पिन के खिलाफ संघर्ष करते दिखे हैं।

Advertisement