Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. Raw Cow Milk : चमकती त्वचा के लिए गाय का कच्चा दूध है रामबाण, जानें फायदे

Raw Cow Milk : चमकती त्वचा के लिए गाय का कच्चा दूध है रामबाण, जानें फायदे

By अनूप कुमार 
Updated Date

Raw Cow Milk : दूध एक पौष्टिक भोजन है। जो प्रोटीन, विटामिन, खनिज और फैटी एसिड प्रदान करता है। पाश्चराइजेशन की शुरुआत से पहले, सभी दूध अपनी प्राकृतिक, असंसाधित अवस्था में कच्चा खाया जाता था। प्राकृतिक गुणों के कारण इसकी खपत बढ़ रही है।प्राकृतिक, स्थानीय, कृषि-स्रोत वाले खाद्य पदार्थों की बढ़ती लोकप्रियता और कच्चे दूध के स्वास्थ्यवर्धक होने की धारणा के साथ, इसकी खपत बढ़ रही है। सेहत को कई समस्याओं से दूर रख सकते हैं। गाय का कच्चा दूध त्वचा के लिए बहुत ही कारगर होता है। यह त्वचा को संपूर्ण पोषण देने के साथ उसकी रंगत को निखार देता है।आइये जानते है कच्चे दूध के फायदे के बारे में।

पढ़ें :- Make chemical free shampoo at home: मार्केट के केमिकल वाले शैंपू इस्तेमाल करना नहीं चाहते तो घर में ऐसे बनाएं होममेड शैंपू

1. गाय के कच्चे दूध के इस्तेमाल से त्वचा में कसाव आ सकता है बल्कि त्वचा की कई समस्याएं भी दूर हो सकती है।

2.गाय के कच्चे दूध के इस्तेमाल से रूखी त्वचा से बचाव भी कर सकता है।

3.गाय के कच्चे दूध के इस्तेमाल से त्वचा का कालापन दूर हो सकता है और त्वचा निखरी हुई नजर आ सकती है।

पढ़ें :- Hair care: फर्श में जहां तहां गिरे रहते हैं बाल, तो घना और मजबूत करने के लिए डाइट में शामिल करें ये चीजें
Advertisement