नई दिल्ली। आईसीआईसीआई और कोटक महिंद्रा बैंक पर भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बड़ी कार्रवाई की है। आरबीआई ने नियामकीय नियमों का पालन न करने पर ये कार्रवाई की है। मंगलवार को आरबीआई ने बताया कि, आईसीआईसीआई बैंक पर 12.19 करोड़ जबकि कोटक महिंद्रा बैंक पर 3.95 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।
पढ़ें :- RBI के नए गर्वनर होंगे संजय मल्होत्रा, 11 दिसंबर को संभालेंगे पदभार
आरबीआई की तरफ से बताया गया कि, आईसीआईसीआई बैंक पर उसने यह जुर्माना कर्ज एवं अग्रिम से संबंधित अंकुशों और धोखाधड़ी वर्गीकरण एवं बैंकों की तरफ से जानकारी देने से संबंधित मानकों के उल्लंघन पर लगाया गया है। हालांकि, इसका असर ग्राहकों पर नहीं पड़ेगा।
इसके साथ ही कहा कि, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने RBI के निर्देशों का अनुपालन न करने पर कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड पर 3.95 करोड़ रुपये का मौद्रिक जु़र्माना लगाया।