Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. RCB को आज मिल सकता है नया कप्तान, जानें किसके हांथ में होगी टीम की कमान

RCB को आज मिल सकता है नया कप्तान, जानें किसके हांथ में होगी टीम की कमान

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। अपने कप्तान के नाम का अभी तक ऐलान ना कर करने वाली आईपीएल 2022 की एक मात्र टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु आज टीम के नेतृत्व का फैसला करेगी। बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल 2022 के लिए अब तक 9 टीमों ने अपने कप्तानों का ऐलान कर दिया है, लेकिन सिर्फ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर यानी आरसीबी ही एकमात्र ऐसी टीम है, जिसने अभी तक अपने कप्तान का ऐलान नहीं किया है।

पढ़ें :- India CT 2025 Squad Announcement: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान टला! BCCI को चाहिए अभी और वक्त

आपकी जानकारी के लिए बता दें, आईपीएल 2022 में कुल 10 टीमें नजर आएंगी, क्योंकि इस बार लखनऊ सुपर जाएंट्स और गुजरात टाइटन्स को भी खेलने का मौका मिलेगा। आईपीएल 2022 के लिए आरसीबी के कप्तान पद की रेस में पूर्व कप्तान विराट कोहली का भी नाम शामिल है। वहीं, साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डुप्लेसिस भी बैंगलोर की टीम के कप्तान पद की रेस में बने हुए हैं। इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को भी आरसीबी की कप्तानी सौंपी जा सकती है, जबकि ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल भी कप्तान पद की रेस में बने हुए हैं। इस तरह इन चार में से किसी एक दिग्गज खिलाड़ी को आरसीबी की कप्तानी मिलने की पूरी संभावना है।

Advertisement