Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Realme ने लांच से पहले X7 Pro के स्पेसिफिकेशन से उठाया पर्दा, जानिए क्यों खास है फोन

Realme ने लांच से पहले X7 Pro के स्पेसिफिकेशन से उठाया पर्दा, जानिए क्यों खास है फोन

By Manali Rastogi 
Updated Date

मोबाइल कंपनी रियलमी (Realme) 4 फ़रवरी को भारतीय बाजार में अपने दो नए स्मार्टफोन Realme X7 Pro और Realme X7 को लांच करने वाली है। हालांकि, इससे पहले ही कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर X7 Pro के स्पेसिफिकेशन लिस्ट कर दिए हैं। इस फोन में कंपनी ने सुपर एमोलेड डिस्प्ले का इस्तेमाल किया है।

पढ़ें :- Big Action Meta : 2 मिलियन से ज्यादा फेसबुक अकाउंट्स किए बैन, इस वजह से लिया फैसला

इसके अलावा फोन में 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 1200 निट ब्राइटनेस, हाई कॉन्ट्रास्ट रेशियो का इस्तेमाल भी किया गया है। Realme X7 Pro में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए 2.6 गीगाहर्ट्ज़ तक मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1000+ 5जी चिपसेट का इस्तेमाल होगा। ये फोन 7nm प्रोसेसर पर आधारित है। फोन में ग्राफ़िक्स के लिए माली-जी77 जीपीयू का इस्तेमाल किया गया है।

वहीं, फोन के कैमरा की बात करें तो इसके पिछले हिस्से में चार रियर कैमरे होंगे, जबकि 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा होगा। इसके साथ में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल, 2 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट कैमरा और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा सेंसर मिलेगा। यही नहीं, फोन को लेकर ये बात भी सामने आ रही है कि यह महज 35 मिनट में ही फुल चार्ज हो जाएगा। फोन में 65 वॉट सुपरडार्ट चार्ज सपोर्ट मिलेगा।

Advertisement