Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. जीवन मंत्रा
  3. Recipe: अगर आप भी हैं इस नवरात्रि 9 दिन का व्रत, तो जरूर खाये साबूदाना थालीपीठ

Recipe: अगर आप भी हैं इस नवरात्रि 9 दिन का व्रत, तो जरूर खाये साबूदाना थालीपीठ

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: अगर आपको भी व्रत में कुछ टेस्टी खाने की इच्छा होती है तो आप साबूदाना थालीपीठ खा सकते हैं। यह बहुत ही स्वादिष्ट व्रत रेसिपी है और इसे बनाने में आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी। 3 लोगों के लिए यहां पढ़ें साबूदाना थालीपीठ बनाने की रेसिपी –

पढ़ें :- Aloo Kachalu Recipe: शाम को खाने का मन कर रहा है कुछ तीखा और चटपटा, तो ट्राई करें आलू कचालू चाट की रेसिपी

सामग्री

1/2 कप भीगा हुआ साबूदाना, 1/2 कप राजगीरा आटा, 2 उबले हुए आलू, 1 टेबलस्पून दरदरी पिसी हुई मूंगफली, 1 टीस्पून कद्दूकस की हुई अदरक, 2-3 बारीक कटी हरी मिर्च, 1 टेबलस्पून बारीक कटा हरा धनिया, 1 टीस्पून जीरा, 1/2 टीस्पून काली मिर्च पाउडर, नमक स्वादानुसार

विधि

एक बड़े बाउल में सारी सामग्री को एक साथ मिलाएं। इसे अच्छी तरह गूंध लें। पानी की जरूरत हो तभी मिलाएं, वरना पानी न मिलाएं। नॉनस्टिक पैन के गर्म करें। अब चकले पर एक पॉलीथीन शीट रखें। हाथ पर थोड़ा सा पानी लगाएं। आटे से नींबू के बराबर आटा लें और गोल लोई बना लें। लोई को हाथों से दबाकर चपटा कर लें। अब इसे प्लास्टिक शीट पर रखें। अब इसे हाथ से या बेलन से बेलें। पॉलीथीन शीट से हटाकर थालीपीठ को तवे पर डाल दें। थालीपीठ के बीच में एक छेद कर दें, जब थालीपीठ का कलर थोड़ा ऊपर से डार्क हो जाए तो इसे पलट दें और दोनों ओर से अच्छी तरह सिक जाने पर इसे प्लेट में निकालें।

पढ़ें :- Coconut Chutney Recipe with Sambar Vada: आज लंच में ट्राई करें साउथ इंडियन डिश, सांभर वड़ा के साथ नारियल चटनी बनाने का तरीका
Advertisement