नई दिल्ली: चीनी मोबाइल कंपनी Xiaomi मार्च के शुरुआती दिनों में Redmi Note 10 को भारतीय बाजार में उतारने वाली है. ट्विटर पर बुधवार को इसकी पुष्टि शाओमी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन ने की. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘Redmi Note 10 सीरीज इस साल मार्च के शुरुआत में आने वाली है.’ हालांकि, अपने ट्वीट में जैन ने लांच डेट की घोषणा नहीं की है.
पढ़ें :- अब इन Smartphones पर 1 जनवरी 2025 से नहीं चलेगा WhatsApp, कहीं आपका फोन तो लिस्ट में है शामिल
𝘼 𝙣𝙚𝙬 𝙙𝙚𝙘𝙖𝙙𝙚, 𝙖 𝙣𝙚𝙬 𝙦𝙪𝙖𝙣𝙩𝙪𝙢 𝙟𝙪𝙢𝙥 𝙞𝙣 𝙞𝙣𝙣𝙤𝙫𝙖𝙩𝙞𝙤𝙣!#RedmiNote10 series is from another orbit & it’s arriving early March this year!
Brace yourselves for a #10on10 experience! RT if you want to know more.
I
#Redmi #RedmiNote #Launch pic.twitter.com/rRMWkejnI4 — Manu Kumar Jain (@manukumarjain) February 10, 2021
पढ़ें :- TRAI New Report: BSNL के लगातार बढ़ रहे यूजर्स; Airtel कर रहा रिकवरी, Jio-Vi को तगड़ा झटका
Redmi Note 10 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 730G Qualcomm Snapdragon प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. Mi Note 10 6GB+128GB वैरियंत में उपलब्ध होगा, जबकि 8GB + 256GB में Mi Note 10 Pro मौजूद होगा. रेड्मी नोट 10 सीरीज में कंपनी 108MP AI Rear Penta Camera दे रही है. सेल्फी कैमरे की बात करें तो ये 32MP होगा. MIUI 11 ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस इस सीरीज में 5260 mAh की बैटरी होगी.